जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश में डर और शोक की लहर पैदा कर दी है. आतंकवादियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया, जिसकी वजह से गर्मियों की छुट्टियों में कश्मीर घूमने का सपना देख रहे लोग अब अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं.
भोपाल की नताशा, जो अपने परिवार के साथ कश्मीर जाने की योजना बना रही थीं, बताती हैं कि हफ्तों से इस ट्रिप की तैयारी चल रही थी और सारी बुकिंग भी हो चुकी थी. गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ कश्मीर का आंनद लेने का उनका योजना था, जिसमें परिवार के 15 सदस्य शामिल हो रहे थे.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, CM भगवंत मान ने बुलाई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक
बचपन में की थी कश्मीर की यात्रा, फिर जाने की थी तैयारी!
नताशा ने बताया कि पहलगाम में आतंकी घटना के बाद उनके दिल में डर बैठ गया है और उन्होंने इस ट्रिप को रद्द कर दिया है. इसी तरह, एक अन्य महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने बचपन में एक बार कश्मीर की यात्रा की थी और अब अपने बच्चों को वह खूबसूरती दिखाना चाहती थीं, लेकिन इस घटना के बाद, उन्होंने अगला कश्मीर ट्रिप दो-तीन साल तक स्थगित करने का फैसला किया है.
'कश्मीर जाने का प्लान था, लेकिन अब रद्द कर रहे हैं'
हरजीत सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे और बेटी के साथ कश्मीर जाने की योजना बना रहे थे. उनका बेटा अपनी बहन को कॉलेज की छुट्टियों में ले जाने की तैयारी में था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण बच्चों ने कश्मीर की यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में स्थानीय मुस्लिम युवक आदिल की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; देखें
घटनास्थल की रिपोर्टिंग के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में टूरिज्म का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और लोग गर्मियों में वहां जाने की योजना बना रहे थे. हालिया घटना ने उन सभी को हिला कर रख दिया है. अब लोग अपनी सुरक्षा और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए कश्मीर जाने की योजना को स्थगित कर रहे हैं.