हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने एक बयान दिया है, जिसपर विवाद पैदा हो गया. इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने एक विवादित बयान दिया था, जिसका जबरदस्त विरोध हुआ लेकिन शर्मा ने उनके बयान को अपने बड़े भाई की तरह सहमति के तौर पर देखा और चुप्पी साध ली. अब रामबिलास शर्मा ने क्षत्रियों को 'आतंकवादी' बताया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
रामबिलास शर्मा ने भगवान परशुराम की महत्ता पर बात करते हुए कहा कि परशुराम ने पौराणिक कथाओं के अनुसार 21 बार क्षत्रियों का खात्मा किया था. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का फरसा आज के समय में परमाणु बम के समान शक्तिशाली माना जाता है. उनके इस बयान ने क्षत्रिय समुदाय में नाराजदी पैदा कर दी है.
यह भी पढ़ें: 'जिनका सिंदूर छीना गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था', पहलगाम हमले पर BJP सांसद जांगड़ा का विवादित बयान
राहुल गांधी पर भी पूर्व मंत्री ने कसा तंज
रामबिलास शर्मा ने इनके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने राहुल गांधी को 'पप्पू' कहा और बोला कि सोनिया गांधी राहुल को ट्यूशन लगवाती हैं लेकिन राहुल हर बार फेल हो जाता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की बदनामी करते हैं. शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है.
30 मई को रोहतक में मनाई जाने वाली भगवान परशुराम जयंती के लिए रामबिलास शर्मा भिवानी के PWD रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और जयंती में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
रामचंद्र जांगड़ा ने दिया था विवादित बयान
यह विवाद तब बढ़ा जब राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम हमले के संदर्भ में कहा था कि उन महिलाओं में वीरांगना नहीं थी, जिन्होंने अपने पति को खोया. उनके इस बयान पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. रामबिलास शर्मा के बयान ने एक बार फिर राजनीति में तीखी टिप्पणी और विवाद को जन्म दिया है.