shehbaz sharif, Donald Trump and PM Narendra Modi India-Pakistan Tension Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान इस समय खौफ में है कि भारत किसी भी वक्त सैन्य कार्रवाई कर सकता है. ऐसे में वह पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. एयरस्पेस को 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए बंद किया गया है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को फोन कर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा है. इस दौरान शहबाज ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मदद की गुहार भी लगाई. भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालात की जानकारी और खबरों के लिए इस पेज से जुड़े रहें:-
एनआईए के डीजी बैसरन घाटी पहुंच गए हैं. वह टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे हैं. बैसरन में 23 अप्रैल को क्या-क्या हुआ था. वह इसकी जानकारी ले रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत और जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
भारत की ओर से होने वाली संभावित सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान अलर्ट पर है. ऐसे में भारत ने पाकिस्तान के नैविगेशन सिस्टम पर बड़ी चोट की है. भारत ने पाकिस्तानी सेना के विमानों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे ग्लोबल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के सिग्नल को बाधित करने के लिए एडवांस्ड जैमिंग सिस्टम की तैनाती की है. इन्हें पश्चिमी सीमा पर तैनात किया गया है. भारत के जैमिंग सिस्टम से जीपीएस, GLONASS और बैदू सहित सैटेलाइड आधारित नैविगेशन प्लेटफॉर्म में खलल डालने में सक्षम है. इन सभी का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना के विमानों द्वारा किया जा रहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मौजूदा हालात पर फोन पर बात की. इस दौरान शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाएं. शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैये से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं. शरीफ ने रुबियो से अपील की कि वह भारत पर बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए.
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की. उन्होंने आतंक के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अमेरिका की भारत के साथ प्रतिबद्धता दोहराई. लेकिन दोनों देशों से अपील की कि वे बातचीत कर तनाव को कम करें और शांति बनाए रखें.
पाकिस्तान की सेना इस समय बौखलाई हुई है. वह लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में LoC के पास लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है.
भारत के संभावित एक्शन से पाकिस्तान में हलचल बढ़ गई है. इस बीच पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार भी सौप दिया है. माना जा रहा है कि भारत की ओर सैन्य एक्शन के अंदेशे की वजह से पाकिस्तान ने यह फैसला किाय है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ा है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए 23 मई तक अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला किया है. इससे पाकिस्तान के एयरलाइंस को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा भी रद्द कर दिया था.