scorecardresearch
 

आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा फैसला, स्थगित किया गया वक्फ से जुड़ा प्रोटेस्ट

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा, "शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में बोर्ड ने वक्फ अधिनियम में 'विवादास्पद संशोधनों' के खिलाफ अपने अभियान को तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है."

Advertisement
X
आंतकी हमले के विरोध में मुस्लिम संगठन का बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
आंतकी हमले के विरोध में मुस्लिम संगठन का बड़ा फैसला (फाइल फोटो)

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए नए वक्फ कानून के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट को तीन दिनों के लिए रोकने का फैसला किया.

Advertisement

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और कई घायल हो गए.

मुस्लिम संगठन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि AIMPLB ने एक शोक संदेश जारी किया है और अपने चल रहे विरोध कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. बयान में कहा गया है, "शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में, बोर्ड ने वक्फ अधिनियम में 'विवादास्पद संशोधनों' के खिलाफ अपने अभियान को 23 अप्रैल से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है."

'हमला बेहद दुखद और निंदनीय...'

AIMPLB के तहत वक्फ की सुरक्षा के लिए मजलिस-ए-अमल के राष्ट्रीय संयोजक SQR इलियास ने एक बयान में कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. इसलिए बोर्ड ने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए अपने विरोध प्रदर्शनों को तीन दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है."

Advertisement

इलियास ने अभियान के राज्य और जिला संयोजकों को एक परिपत्र जारी कर उन्हें तीन दिनों के लिए सभी अभियान गतिविधियों को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि इसके बाद अभियान फिर से शुरू होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement