scorecardresearch
 

'अपना खून बहाकर छलांग लगाओ...', हरदीप पुरी ने बिलावल को सुनाई खरी-खरी, गोयल बोले- पाकिस्तान हताश है

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया और कहा, पहलगाम में आतंकी हमला था. पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना होगा. अभी तो शुरुआत हुई है. पाकिस्तान को बड़ी कीमत चुकानी होगी.

Advertisement
X
पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पीयूष गोयल ने पलटवार किया है.
पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पीयूष गोयल ने पलटवार किया है.

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव गहरा गया है. इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान से उबाल आ गया है. भुट्टो के बयान पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है और उन्हें बेवकूफ कहा है.

भुट्टो के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया और कहा, पहलगाम में आतंकी हमला था. पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना होगा. अभी तो शुरुआत हुई है. पाकिस्तान को बड़ी कीमत चुकानी होगी. बिलावल भुट्टो बेवकूफ हैं. पानी नहीं मिलेगा तो ऐसे ही चिल्लाता रहेगा.

'पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी'

पुरी का कहना था कि पहलगाम में जो हुआ, वो कोई घटना नहीं है, बल्कि आतंकी हमला है. इसमें किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. ये क्रॉस बॉर्डर आतंकी हमला है. वे (पाकिस्तान) जिम्मेदारी भी ले रहे हैं. मैंने देखा है कि उनके कोई मंत्री हैं, उन्होंने बयान दिया है कि 30 साल से ऐसा काम करते आ रहे हैं. इसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान देख सकते हैं. पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी. अभी तो ये शुरुआत है. इस हमले की दुनियाभर निंदा कर रहा है.

Advertisement

'छोड़िए बेवकूफ आदमी है'

बिलावट भुट्टो के बयान पर पुरी ने कहा, मैंने देखा है. वो कह रहा कि पानी नहीं देंगे तो खून बहा देगा. उससे कहिए कि अपना खून बहाकर कहीं छलांग मार ले. पानी नहीं मिलेगा तो कहां छलांग मारेगा? छोड़िए बेवकूफ आदमी है. 

'हम धमकियों से डरने वाले नहीं'

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, हम पाकिस्तान की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. पाकिस्तान के पास आतंक फैलाने के अलावा और कोई प्राथमिकता नहीं है. हम बिलावल के बयान की निंदा करते हैं. पाकिस्तान के लोग भी ऐसे बयानों से सहमत नहीं होंगे.

गोयल का कहना था कि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान एक हताश देश है. उनके पास आतंक फैलाने के अलावा कोई प्राथमिकता नहीं है. दुर्भाग्य है विश्व का, ऐसे नेता नुकसान ही करते हैं.

बिलावल भुट्टो ने क्या बयान दिया है?

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो ने कहा, मोदी और उनकी सरकार ने ऐलान किया है कि वो सिंधु जल संधि को नहीं मानते हैं. मैं इसी सिंधु दरिया के साथ खड़े होकर भारत को कहना चाहूंगा कि सिंधु हमारा है और सिंधु हमारा रहेगा. या इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा. ऐसे नहीं हो सकता है. एक दिन आप फैसले करें कि हम संधि को नहीं मानते हैं. ना ये बात पाकिस्तान की आवाम मानेगी.  

Advertisement

दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हुई है और 17 लोग घायल हो गए हैं. आतंकियों ने पर्यटकों को चुन-चुनकर मारा और जंगल की तरफ भाग गए. हमले की जिम्मेदारी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है, जिसे पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी माना जाता है. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं.

इंडस जल संधि का निलंबन

भारत ने 1960 में पाकिस्तान के साथ हुई इंडस जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह निर्णय तब तक प्रभावी रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करना बंद नहीं करता.

वाघा-अटारी सीमा बंद

भारत ने पाकिस्तान के साथ एकमात्र सड़क मार्ग वाघा-अटारी सीमा को बंद कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच यातायात और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं.

पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द

भारत ने SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है.

राजनयिक संबंधों पर भी फैसला

भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है. साथ ही भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से अपने सैन्य सलाहकारों को भी वापस बुला लिया है.

Advertisement

उच्चायोगों की स्टाफ संख्या में कटौती

दोनों देशों के उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या को 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय लिया गया है, जो 1 मई 2025 तक प्रभावी होगा.

सुरक्षा बलों ने बढ़ाई सतर्कता

भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. विशेषकर पहल्गाम और आसपास के जंगलों में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. शनिवार को दो संदिग्ध आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया है. ​

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement