scorecardresearch
 

धरती, समंदर, आसमान... पाकिस्तान के खिलाफ हर मोर्चे पर तैयार है हिंदुस्तान

भारत हाल ही के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि उसे इसकी 'कीमत चुकानी पड़ेगी' और पीड़ितों को न्याय मिलेगा. भारत संभावित विकल्पों जैसे राफेल विमानों से एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, मिसाइल हमले और समुद्री नाकेबंदी पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X
भारत पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ हमले को लेकर विकल्प तलाश रहा है
भारत पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ हमले को लेकर विकल्प तलाश रहा है

भारत में हुए आतंकी हमले के बाद बदले की कार्रवाई की तैयारी है, जिससे पाकिस्तान में दहशत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान को इसकी 'कीमत चुकानी पड़ेगी' और पीड़ितों को न्याय मिलेगा. भारत राफेल विमानों से एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, मिसाइल अटैक और समुद्री नाकेबंदी जैसे कई विकल्पों पर विचार कर रहा है. राफेल और सुखोई विमानों के साथ थल सेना ने युद्धाभ्यास किया है और अरब सागर में INS सूरत से मिसाइल दागी गई है. वैश्विक नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए भारत का समर्थन किया है.

आतंकी प्रहार से उबल रहा हिंदुस्तान

भारत के निर्दोष नागरिक पर जिस तरीके से आतंकी प्रहार हुआ है. उसके बाद समूचे हिंदुस्तान का खून उबल रहा है. भारत बदले की कार्रवाई करेगा. पाकिस्तान को हमेशा हमेशा के लिए एक सबक सिखाएगा.

पाकिस्तान की हालत और जनरल असीम मुनीर की बौखलाहट

भारत और पाकिस्तान युद्ध की तरफ बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के पैरों के नीचे से जमीन खिसकती जा रही है. पीओके, वैसे भी दस्तावेजों के अनुसार भारत का ही है. जनरल असीम मुनीर बौखला गए हैं. मुनीर ने फिर से दोहराया है कि मुस्लिम और हिंदू दो अलग कौम हैं और साथ नहीं रह सकते हैं.

आतंकियों पर भारत का प्रहार तय

पाकिस्तान ने भारत को छेड़ा है तो अब भारत पाकिस्तान को छोड़ेगा नहीं. भारत के लोगों में जो आक्रोश है वो आक्रोश पूरी दुनिया में है. इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं. इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं. पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में आतंकियों ने AK-47 और M4 असॉल्ट राइफल का किया था इस्तेमाल

पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा, 'मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं, उन्हें न्याय मिलेगा. न्याय मिलकर रहेगा. हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची है'.

युद्ध के संकेत और भारत की तैयारी

भारत के शौर्य को जल, थल, नभ तीनों क्षेत्रों में देखकर पाकिस्तान में दहशत है. उसकी बातों से झलक रहा है कि न जाने किस पल भारत का गुस्सा टूट पड़ेगा और तबाह कर देगा उसकी आतंकी नर्सरी को, जिसे उसने दशकों से पाल पोस कर बड़ा किया है.

भारत के आक्रामक संकेत

संकेत बता रहे हैं कि इस बार आर-पार के मूड में है भारत.  
संकेत नंबर एक: राफेल, सुखोई ने किया युद्ध अभ्यास.  
संकेत नंबर दो: हेलिकॉप्टर सवार सैनिकों के साथ थल सेना का युद्ध अभ्यास.  
संकेत नंबर तीन: अरब सागर में आईएनएस सूरत से दागी मिसाइल.  
संकेत नंबर चार: 27 से अधिक देशों के राजनयिकों से बातचीत.  
संकेत नंबर पांच: राष्ट्रपति से मिले गृह मंत्री और विदेश मंत्री.  
संकेत नंबर छह: रूसी मीडिया की कुछ बहुत बड़ा होने की चेतावनी.

Advertisement

भारत का निर्णायक जवाब तय

भारत संकेतों से आगे निकलकर माकूल जवाब देगा. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है.  सवाल सिर्फ इतना है कि उससे क्या और कितना असर पड़ेगा, क्योंकि भारत ने जवाब देने के कई चरणों को चुना है.

शुरुआती कदम और आने वाले बड़े प्रहार

भारत ने फौरी तौर पर सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है और सार्क वीजा की सुविधा भी बंद कर दी है.  लेकिन ये बस ट्रेलर है. पूरी पिक्चर क्या होगी, ये पाकिस्तान सोचने से भी कांप रहा है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद फिर कश्मीर में लौटने लगे हैं पर्यटक, मौजूदा हालात पर सैलानियों ने कही ये बात

भारत के पास विकल्प और पाकिस्तान की चिंता

भारत जो सबक पाकिस्तान को सिखाएगा वो क्या और किस तरीके से हो सकता है?  क्योंकि सशक्त, मजबूत भारत के पास विकल्प तमाम हैं. मिसाइल से हमला, सागर में नाकाबंदी, ड्रोन अटैक, राफेल एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक सबकुछ संभव है.

प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.  अगर भाषा में कोई प्रॉब्लम थी तो उन्होंने अंग्रेजी में भी स्पष्ट कर दिया है.

परमाणु हमले की धमकी और भारत की तैयारी

Advertisement

पाकिस्तान बड़े हमले की सूरत में भारत को परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी दे रहा है. तो भारत उसके लिए तैयार है. ये सच है कि अगर पाकिस्तान ने परमाणु बम चलाया तो भारत को भारी नुकसान होगा, लेकिन ये भी सच है कि अगर भारत ने जवाब दिया तो पूरा पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा.

राफेल विमानों की ताकत और भारत की वायुसेना की बढ़त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर हमारे पास राफेल विमान होते तो पाकिस्तान की सीमा में दाखिल किए बिना ही भारत आतंक का समूल विनाश कर चुका होता.  अब भारत के पास राफेल विमान हैं. क्या भारत अपनी वायु शक्ति के जरिए पाकिस्तान को फिर जवाब दे सकता है?

वायुसेना की तैयारियां और राफेल की भूमिका

अब वक़्त आ गया है कि आसमान का सीना चीर कर भारत की वायुसेना पाकिस्तान के उन अड्डों को तबाह करे जहां से भारत के खिलाफ साजिशें होती हैं.  अब वक्त आ गया है भारत के सबसे ताकतवर हथियारों को निकालने का. अब वक्त आ गया है राफेल के इम्तिहान का.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Update: पहलगाम हमले के बाद Indian Navy का वॉर प्लान, लंबी दूरी तक हमले के लिए कर रहे युद्धाभ्यास

बालाकोट स्ट्राइक के बाद फिर एयर स्ट्राइक की संभावना

Advertisement

पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी अड्डे तबाह किए थे. अब फिर एयर स्ट्राइक का ऑप्शन खुला है. भारत बड़े पैमाने पर युद्ध अभ्यास कर रहा है जिसमें राफेल जेट्स की अगुवाई में मुख्य लड़ाकू विमान शामिल हैं.

राफेल की क्षमताएं और हथियार

राफेल 4.5 जेनरेशन का लड़ाकू विमान है जिसने भारतीय वायुसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा दिया है. राफेल में बियॉन्ड विज़ुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल और स्कैल्प जैसी लंबी दूरी की मिसाइलें लगाई गई हैं. बालाकोट जैसे ऑपरेशन के लिए भारतीय वायुवीरों को सरहद पार करने की जरूरत नहीं है.

राफेल के संभावित लक्ष्य

भारत राफेल की मदद से तीन विकल्पों पर विचार कर सकता है.  
पहला विकल्प: पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय पर मिसाइल अटैक.  
दूसरा विकल्प: पाकिस्तान के मुरीदके में लश्कर ए तैयबा के मुख्यालय पर हमला.  
तीसरा विकल्प: पीओके में सक्रिय टेरर कैंपों और लॉन्चिंग पैड्स को निशाना बनाना.

पाकिस्तान की घबराहट और परमाणु धमकियां

पाकिस्तान बार-बार इस बात से इनकार करता है कि उसका हाथ नहीं है, लेकिन यह दरअसल उसका डर है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले को लेकर चीन ने किया पाकिस्तान की इस मांग का समर्थन, दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक का विकल्प और भारत की तैयारी

भारत के पास सबसे मजबूत विकल्पों में से एक सर्जिकल स्ट्राइक है. 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी लॉन्च पैड नष्ट किए थे. क्या इस बार फिर भारत आतंक पर सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट टू कर सकता है?

कोवर्ट ऑपरेशंस और मिसाइल अटैक

भारत कोवर्ट ऑपरेशन कर सकता है. सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान के भीतर छिपे हुए आतंकी ठिकानों को भी निशाना बना सकती हैं. भारत ब्रह्मोस जैसी लंबी दूरी की मिसाइलों का भी इस्तेमाल कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement