पश्चिम बंगाल के हुगली में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति और 13 बकरियों की जान चली गई. घटना गौघाट इलाके की है जहां देर शाम भारी बारिश के दौरान ही आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. इसमें बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई जबकि 9 लोग झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौघाट के गोविंदपुर गांव में देर शाम भारी बारिश के दौरान ही बिजली गिर गई जिसमें 63 साल के बुजुर्ग रमेश दास की मौत हो गई. रमेश दास मैदान में गाय चराने गये थे.
वहीं दूसरी घटना नकुंडा ग्राम पंचायत के कोटा गांव में हुई जहां बिजली गिरने से 13 बकरियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए आरामबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इस घटना की खबर इलाके में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया.

मृतक रमेश दास के नाती देवाशीष दास ने बताया कि उसके दादा खेत में गाय चराने गए थे तभी भारी बारिश के बीच वज्रपात हुई और वो घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर स्थानीय निवासी दिलीप दास ने बताया कि रमेश दास के अलावा इस वज्रपात की घटना में अन्य 9 लोग भी जख्मी हो गए जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं इसके अलावा इस दुर्घटना में 13 बेजुबान बकरियों की भी मौत हो गई.