ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत पर कई सवाल अभी भी बने हुए हैं. पुलिस ने क्रिमिनल एंगल से इनकार कर दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि पावेल एंटोव की मौत का कारण अंदरूनी चोटें रहीं. उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, इसी वजह से साजिश वाले एंगल को नकार दिया गया है. बताया गया है कि होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर पॉवेल की मौत हुई. अब पुलिस ने अपनी जांच में तो कई बातों को स्पष्ट कर दिया है, लेकिन कुछ सवाल अभी भी कायम हैं. उन सवालों की वजह से इस रूसी नागरिक की मौत एक बड़ा विवाद बनती जा रही है.
असल में आजतक को एक क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि अंदरूनी चोटें और फ्रैक्चर की वजह से पावेल एंटोव की मौत हुई. उनकी इंटरनल ब्लीडिंग काफी हो चुकी थी, इस वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया. ये भी जानकारी दी गई कि रूसी सांसद की किडनी बुरी तरह डैमेज हो गई थी. अब सवाल ये है कि उनकी किडनी डैमेज हुई, अंदरूनी चोटें आईं, लेकिन शरीर पर कोई निशान कैसे नहीं था.
अभी के लिए जिस साई इंटरनेशनल होटल में ये मौतें हुई थीं, वहां के एक हिस्से को सीज कर दिया गया है. पुलिस उस इलाके में किसी को भी जाने नहीं दे रही है और अभी भी मामले की जांच कर रही है. रूसी दूतावास द्वारा भी इस केस पर पैनी नजर रखी जा रही है. उनकी तरफ से किसी तरह का सवाल तो नहीं उठाया जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच की मांग जरूर हुई है. बताया जा रहा है कि पॉवेल और उनके दोस्त व्लादिमीर एक ही रूम रह रहे थे. वो रूम ग्राउंड फ्लोर पर ही था. 24 दिसंबर को उनके साथी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, तब पॉवेल ने उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था और वे बाद में उसी दिन होटल की छत तक गए थे. यहां ये सवाल उठता है कि जब वे अपने दोस्त की मौत की वजह से डिप्रेस चल रहे थे, उन्हें छत पर जाने कैसे दिया गया? बड़ी बात ये है कि उन्हें किसी ने भी छत पर जाते हुए नहीं देखा.
इस मामले में और विस्तृत जांच के लिए क्राइम ब्रांच की तरफ से एक चार सदस्यों की टीम का गठन भी कर दिया गया है. ये टीम मौके पर जा सबूत भी इकट्ठा करेगी, चश्मदीदों से बात भी करेगी और लोकल पुलिस से भी जरूरी जानकारी ली जाएगी. डीएसपी सरोज कंत के नेतृत्व में ये टीम अपनी जांच को आगे बढ़ाने वाली है.
जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को 65 वर्षीय रूसी नेता और कारोबारी पावेल एंटोव की होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. होटल स्टाफ को खून से लथपथ हालत में उनका शव मिला था. इससे पहले एंटोव के सहयात्री और दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव उसी होटल की पहली मंजिल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे. उनके पास कुछ शराब की खाली बोतलें भी पड़ी हुई थीं.