scorecardresearch
 

ओडिशा के रायगड़ा में IPL मैच देखने के दौरान तीन मंजिली इमारत से नीचे गिरा जवान, मौत

इंडियन प्रीमियर लीग का एक मुकाबला देखने के दौरान नियंत्रण बिगड़ गया और तीन मंजिली इमारत से गिरने की वजह से ओडिशा पुलिस के एक जवान की मौत हो गई.

Advertisement
X
गिरने से जवान की मौत
गिरने से जवान की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओडिशा के रायगड़ा जिले के चंडी इलाके की घटना
  • मैच में उत्तेजना के दौरान नियंत्रण बिगड़ने से गिरे
  • पांच महीने पहले ही रायगड़ा ट्रांसफर होकर आए थे

इंडियन प्रीमियर लीग का एक मुकाबला देखने के दौरान मैच में आए रोमांचक क्षण के दौरान उत्तेजना में आने से नियंत्रण बिगड़ गया और तीन मंजिली इमारत से गिरने की वजह से ओडिशा पुलिस के एक जवान की मौत हो गई.

इस चौंकाने वाली घटना में ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) के एक कांस्टेबल की उस समय दुखद मौत हो गई जब मंगलवार को वह अपने मोबाइल फोन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मैच देख रहा था और इस बीच नियंत्रण बिगड़ने से पुलिस बैरक की तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गया. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसकी मौत हो गई. 

यह घटना ओडिशा के रायगड़ा जिले के चंडी इलाके की है. मृतक कांस्टेबल की पहचान नबरंगपुर के योगेश्वर दास (27) के रूप में हुई है.

खबरों के मुताबिक, योगेश्वर दास मंगलवार शाम बैरक की छत पर बैठकर अपने मोबाइल पर मैच देख रहे थे. मैच के दौरान उत्तेजना में अचानक वह अपना संतुलन खो बैठे और दुर्घटनावश छत से नीचे गिर गए.

गंभीर रूप से घायल योगेश्वर को तुरंत उसके सहयोगियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान उसके शरीर से लगातार खून बह रहा था और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

योगेश्वर नबरंगपुर जिले के टेंटुलिखुन्ती के मूल निवासी थे. वे 2013 में कोरापुट में ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) की तीसरी बटालियन में शामिल हुए थे और पांच महीने पहले ही वह रायगड़ा ट्रांसफर होकर आए थे.


 

Advertisement
Advertisement