scorecardresearch
 

पिछले 10 वर्षों में देश में ओडिशा के 400 से अधिक प्रवासी श्रमिकों की मौत हुई: मंत्री सिंहखुंटिया

ओडिशा के 400 श्रमिकों की पिछले 10 वर्षों में भारत भर में मौत हुई है. इस बात की जानकारी मंगलवार को विधानसभा में श्रम मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने दी.

Advertisement
X
श्रममंत्री ने दी जानकारी
श्रममंत्री ने दी जानकारी

पिछले 10 वर्षों में ओडिशा के 400 से अधिक प्रवासी श्रमिकों की पूरे भारत में मृत्यु हुई है. इस बात की जानकारी मंगलवार को विधानसभा में श्रम मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने दी. बीजेपी विधायक टंकधर त्रिपाठी के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रम मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने कहा कि 2015 से 27 नवंबर, 2024 के बीच ओडिशा के 403 प्रवासी श्रमिकों की अन्य राज्यों में मृत्यु हुई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की CM आतिशी ने बढ़ाया श्रमिकों का न्यूनतम वेतन, जानें कितनी बढ़ी सैलरी

इस अवधि के दौरान राज्य से बाहर काम करते समय गंजम जिले के सबसे अधिक 59 प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु हुई. इसके बाद कालाहांडी (39), बोलनगीर (35), कंधमाल (32) और रायगढ़ा (28) जिले हैं. सिंघुंटिया ने कहा कि सरकार ने 2014 में ओडिशा से 26,397 श्रमिकों के प्रवास के लिए अंतर-राज्य प्रवासी कामगार (रोजगार और सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम के तहत श्रम ठेकेदारों को 388 लाइसेंस जारी किए.

यह भी पढ़ें: मोटी सैलरी पर हजारों भारतीय श्रमिकों की भर्ती कर रहा इजरायल, हर महीने दे रहा इतना बोनस

उन्होंने कहा कि 2024 में ओडिशा से 60,683 श्रमिकों के प्रवास के लिए 883 ऐसे लाइसेंस जारी किए गए.इसके अलावा सिंघुंटिया ने कहा कि उनकी सरकार ने संकटपूर्ण प्रवास के मुद्दे को हल करने के लिए उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है.

Advertisement

यह टास्क फोर्स पंचायती राज और पेयजल विभाग के माध्यम से काम कर रही है. जल्द ही कमेटी की तरफ से सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement