scorecardresearch
 

पत्नी और सास को पत्थर से कुचलकर मार डाला, शवों को बगीचे में दफना दिया, ऊपर से लगा दिया केले का पेड़

ओडिशा के मयूरभंज जिले में खौफनाक घटना सामने आई है. यहां देबाशीष पात्रा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी. इसके बाद उनके शवों को बगीचे में दफना दिया और वहां केले का पौधा लगा दिया. यह वारदात 19 जुलाई को कुलियाना इलाके में हुई. पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Advertisement
X
पत्नी और सास की पत्थर से कर दी हत्या. (File Photo: ITG)
पत्नी और सास की पत्थर से कर दी हत्या. (File Photo: ITG)

ओडिशा के मयूरभंज जिले में खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. यहां नुआगांव गांव में रहने वाले देबाशीष पात्रा नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या के बाद शवों को अपने घर के पीछे स्थित बगीचे में दफना दिया. आरोपी ने गड्ढे को ढंकने के लिए ऊपर केले का पौधा लगा दिया, ताकि किसी को शक न हो.

यह घटना 15 जुलाई की है, लेकिन मामला तब उजागर हुआ, जब गांववालों ने देबाशीष के बगीचे में हाल ही में की गई खुदाई देखी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जांच के दौरान पुलिस ने जब बगीचे की खुदाई करवाई तो दो सड़े-गले शव मिले. पूछताछ की गई तो देबाशीष ने हत्या की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि हत्या की योजना पहले से बनाई थी. उसने पहले ही गड्ढा खोदकर रखा था. हत्या के बाद शवों को वहीं दबा दिया.

Odisha man murdered wife and mother in law

देबाशीष ने पत्नी और सास को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा. हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही थाने जाकर पत्नी और सास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन परिजनों को उस पर पहले से शक था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई में हुगली की रहने वाली सिंगर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत... हादसा या हत्या? TMC ने जांच की उठाई मांग

पुलिस ने जेसीबी की मदद से खुदाई कराई और शव बरामद किए. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. आरोपी ने पुलिस के सामने कहा कि मैंने हत्या करने से पहले योजना बनाई थी और गड्ढा खोदा था. 15 जुलाई को दो लोगों की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. अब मैं कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं. देबाशीष पात्रा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट में कहा था कि उसकी सास और पत्नी पिछले 15 दिन से लापता हैं. पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद देबाशीष को गिरफ्तार कर लिया है. उसने हत्या की बात कबूल कर ली. अब जेसीबी की मदद से घटनास्थल की खुदाई की गई और शव निकाले गए. पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement