scorecardresearch
 

'मोदी सरकार को 10 में से 8 नंबर', विदेश नीति और एंटी करप्शन एक्शन पर नवीन पटनायक ने की तारीफ

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए 10 में से 8 नंबर दिए. उन्होंने कहा कि विदेश नीति और एंटी करप्शन एक्शन समेत कई मामलों में इस सरकार ने अच्छा काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक देश-एक चुनाव और महिला आरक्षण बिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
नवीन पटनायक ने पीएम मोदी की सराहना की. (फाइल फोटो)
नवीन पटनायक ने पीएम मोदी की सराहना की. (फाइल फोटो)

विपक्ष लगातार अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है. ऐसे समय में विपक्ष के ही बड़े नेता ने मोदी सरकार की तारीफ की है. हम बात कर रहे हैं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की, जिन्होंने विदेश नीति और करप्शन को जड़ से खत्म करने के लिए उठाए गए केंद्र सरकार के कदमों की सराहना की. 

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी चीफ नवीन पटनायक ने रविवार को मोदी सरकार को 10 में से 8 नंबर देते हुए कहा, "मोदी सरकार ने विदेश नीति और कई अन्य मामलों में जो किया है, उसकी वजह से मैं उन्हें 10 में से 8 रेटिंग देता हूं. साथ ही इस  सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है." 

'सिंगल या डबल इंजन मायने नहीं रखता', नतीजों के बाद नवीन पटनायक का BJP पर हमला

सीएम पटनायक यहां एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित ओडिशा साहित्य महोत्सव में एक इंटरैक्टिव सत्र में शामिल हुए थे.  

महिला आरक्षण विधेयक पर क्या बोले पटनायक?

महिला आरक्षण विधेयक पर एक सवाल का जवाब देते हुए पटनायक ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. मेरी पार्टी ने हमेशा महिला सशक्तिकरण का समर्थन किया है. मेरे पिता (पूर्व सीएम बीजू पटनायक) ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की थीं और मैंने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया."  

Advertisement

'वो लोगों के दिल में रहते हैं, पत्थर में नहीं', जब विकास के लिए CM पटनायक ने तुड़वा दी थी पिता की समाधि

एक देश-एक चुनाव पर भी दिया रिएक्शन

पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के चुनावों में ओडिशा की 33 प्रतिशत लोकसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. बीजेडी अध्यक्ष ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का भी समर्थन करते हुए कहा, "हमने हमेशा इसका स्वागत किया है, हम इसके लिए तैयार हैं." 

ये कैसी तटस्थता? हर बार सरकार के समर्थन में क्यों खड़ी हो जाती है BJD

कैसे हैं केंद्र-राज्य सरकार के बीच संबंध?

केंद्र के साथ उनकी सरकार के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा, "केंद्र के साथ हमारे सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. स्वाभाविक रूप से हम अपने राज्य का विकास चाहते हैं और विकास में केंद्र सरकार की भागीदारी होना महत्वपूर्ण है." 

पटनायक ने कहा कि राजनीति को गंदा होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह लोगों की सेवा करने का एक बड़ा मंच हो सकता है. उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार गरीबी उन्मूलन और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रूप से काम कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement