scorecardresearch
 

ओडिशा: गांजा रखने के आरोप में IRBn के 3 जवान सेवा से बर्खास्त

पुलिस ने बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) के तीन जवानों को 15 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. जवानों की पहचान आईआरबीएन की 5वीं बटालियन के कुणाल सिंह, त्रिलोचन राणा और नीलम बारला के रूप में हुई है. उन्हें 25 मार्च को ओडिशा पुलिस ने बौध जिले में उनके बैरकों में छापेमारी के दौरान पकड़ा था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स- @Meta AI
सांकेतिक फोटो. फोटो सोर्स- @Meta AI

भारतीय रिजर्व बटालियन (IRBn) के तीन जवानों को 15 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद शनिवार को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी है.
 
पुलिस ने बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) के तीन जवानों को 15 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

जवानों की पहचान आईआरबीएन की 5वीं बटालियन के कुणाल सिंह, त्रिलोचन राणा और नीलम बारला के रूप में हुई है. उन्हें 25 मार्च को ओडिशा पुलिस ने बौध जिले में उनके बैरकों में छापेमारी के दौरान पकड़ा था.

पुलिस ने बताया कि हवलदार कुणाल सिंह के पास 5 किलोग्राम गांजा पाया गया, जबकि दो कांस्टेबल त्रिलोचन राणा और नीलम बारला को क्रमशः 7 किलोग्राम और 3 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़ा गया.

बौध के पुलिस अधीक्षक राहुल गोयल ने बताया, 'मनमुंडा इलाके में तैनात तीन आईआरबी जवानों को कुछ दिन पहले न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. अब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement