स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब पूर्वोत्तर का नाम भी जुड़ने जा रहा है. दरअसल, नॉर्थ ईस्ट को जल्द ही पहली वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है.
नॉर्थईस्ट को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी तारीख तय नहीं हुई है, जबकि इसका ट्रायल रन शुरू हो चुका है.
बता दें कि यह पूर्वोत्तर की पहली और पश्चिम बंगाल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इस ट्रेन का ट्रायल रन रविवार, 21 मई न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच हुआ. न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के लिए एक वंदे भारत चलाई गई थी.
The train (Up-22227-Down-22228) will run between New Jalpaiguri to Guwahati six days in a week, covering around 410 km within 6 hours. The train will depart from New Jalpaiguri in Siliguri and reach Assam's Guwahati. pic.twitter.com/Lo2bKzz9MM
— ANI (@ANI) May 20, 2023
जानकारी के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलेगी और यह 410 किमी की दूरी छह घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच का सफर अब कम समय में पूरा हो जाएगा.
इससे पहले इस रूट में राजधानी एक्सप्रेस को कुल 8 घंटे से ज्यादा का समय लगता था.अब तक कई राज्यों को वंदे भारत की सौगात मिल चुकी है, जबकि कई राज्यों को अभी इंतजार है.