scorecardresearch
 

IRCTC के टूर पैकेज में शिलांग-चेरापूंजी सहित कई जगह घूमने मौका, जानें कैसे करें बुकिंग

IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको नॉर्थ ईस्ट की कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज का नाम Jewel of northeast है.  जिसमें गुवाहाटी, चेरापूंजी, कामाख्या सहित कई जगहों पर घूमने-रहने-खाने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज की डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC tour package
IRCTC tour package

IRCTC Tour Package: अगर आप लॉन्ग वेकेशन का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का Jewel of northeast पैकेज बेस्ट होगा. इस पैकेज में आपको गुवाहाटी, चेरापूंजी, कामाख्या सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे पैकेज कर सकते हैं बुक.

यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम Jewel of northeast है.  जिसमें आपको  गुवाहाटी, चेरापूंजी, कामाख्या सहित कई जगहों पर घूमने-रहने-खाने का मौका मिलेगा.



पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज बुक करने में आपको 40,220 रुपये खर्च आएगा. इस पैकेज में अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी के लिए सेकंड AC की टिकट बुक करते हैं तो आपको 31350 रुपये खर्च आएगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 3AC की टिकट बुक करते हैं तो आपके 28250 रुपये खर्च होंगे. अगर इस ट्रिप में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 21,950 रुपये खर्च करने होंगे.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
इस पैकेज में आपको ट्रेन टिकट, होटल बुकिंग, ब्रेकफास्ट और ट्रेन में खाना मिलेगा.

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

  • पैकेज में आपको लंच नहीं दिया जाएगा.
  • इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस नहीं मिलेगा.
  • व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी, मिनरल वाटर, सॉफ्ट और हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, पोर्टरेज, स्टिल / वीडियो कैमरा शुल्क आदि के लिए आपको खुद ही पैसे देने होंगे.
  • यात्रा कार्यक्रम में लिखी गई कोई भी अतिरिक्त भोजन / रास्ते में भोजन, दर्शनीय स्थल और गतिविधियां के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. 


यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा.
पैकेज शुरू होने के 8-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया से 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा. 

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
आईआरसीटीसी-क्षेत्रीय कार्यालय-लखनऊ
सी-13, पर्यटन भवन द्वितीय तल, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ
फ़ोन नंबर 08287930908/02
वेबसाइट: www.irctctourism.com

यहां क्लिक करके भी बुक कर सकते हैं टूर पैकेज

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement