scorecardresearch
 

'टीपू सुल्तान जयंती रैली पर पूरी तरह बैन नहीं लगाया जा सकता...', पुणे पुलिस को बॉम्बे हाईकोर्ट की फटकार

पुणे पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए AIMIM को टीपू सुल्तान जयंती रैली की अनुमति नहीं दी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि रैली पूरी तरह बैन नहीं की जा सकती, शर्तें लगाई जा सकती हैं.

Advertisement
X
बॉम्बे हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
बॉम्बे हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को पुणे पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि टीपू सुल्तान जयंती के लिए रैली पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता. इस मामले में सुनवाई करते हुए दो जजों की बेंच (न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और शिवकुमार दिघे) ने कहा कि पुलिस रैली का रूट तय कर सकती है, लेकिन रैली करने से मना नहीं कर सकती.  

महाराष्ट्र सरकार ने अदालत में कहा कि टीपू सुल्तान की जयंती मनाने पर कोई पाबंदी नहीं है. हालांकि, कुछ समुदायों के विरोध के चलते कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका में पुणे पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को रैली की अनुमति नहीं दी. 

यह भी पढ़ें: 'पत्नी को दो 5 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता', तलाक मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट का पति को आदेश

एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि बीते साल भी इस मामले में बवाल हुआ था और पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज की थीं. इस साल भी पुलिस ने बारामती इलाके में रैली के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया और सुझाव दिया कि रैली सिर्फ निजी स्थान पर आयोजित की जाए.  

निजी जगह क्यों?  

AIMIM के वकील ने दलील दी कि संविधान में रानी लक्ष्मीबाई और टीपू सुल्तान जैसे ऐतिहासिक नायकों की तस्वीरें हैं. उन्होंने पूछा, 'तो फिर बारामती में रैली क्यों नहीं हो सकती?' इस पर हाईकोर्ट ने कहा, 'आप रूट तय करें, शर्तें लगाएं, लेकिन रैली पर पूरी तरह प्रतिबंध क्यों?'  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बहुमत की इच्छा से चलेगा देश', VHP के कार्यक्रम में बयान देने वाले हाईकोर्ट जज की चीफ जस्टिस से शिकायत

न्यायमूर्ति डेरे ने पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होकर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया. देशमुख ने कहा कि बीते साल की घटनाओं और क्रॉस एफआईआर को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.  

कोर्ट ने कहा, 'अगर कोई आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल होता है या कोई अपराध होता है, तो आप कानूनी कार्रवाई करें. लेकिन रैली करने से रोकना सही नहीं है.'  

यह भी पढ़ें: इंटरकास्ट करने वाले कपल्स की सिक्योरिटी का ध्यान रखे सरकार, स्टेट गेस्ट हाउसेस में करे सेफ इंतजाम: बॉम्बे हाईकोर्ट

रूट तय करने पर सहमति  

देशमुख ने कहा कि वे शुक्रवार या शनिवार को AIMIM के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और रैली का रूट तय करेंगे. कोर्ट ने कहा कि रैली 24 दिसंबर को होनी चाहिए और इस पर 17 दिसंबर को फिर सुनवाई होगी.  

गौरतलब है कि बीते साल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कुछ सदस्यों ने इस रैली का विरोध किया था, जिसके चलते बारामती पुलिस ने इस साल भी अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement