scorecardresearch
 

नीति आयोग के नए CEO होंगे परमेश्वरन अय्यर, 30 जून को समाप्त हो रहा अमिताभ कांत का कार्यकाल

सरकार की तरफ से नीति आयोग के नए सीईओ का ऐलान कर दिया गया है. परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के नए सीईओ बनाए जाएंगे. 30 जून को अमिताभ कांत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उसके बाद से इस पद की जिम्मेदारी वे संभालने जा रहे हैं.

Advertisement
X
नीति आयोग के नए CEO होंगे परमेश्वरन अय्यर
नीति आयोग के नए CEO होंगे परमेश्वरन अय्यर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1981 बैच के IAS अधिकारी हैं परमेश्वरन अय्यर
  • स्वच्छ भारत मिशन में भी परमेश्वरन की सक्रिय भूमिका

सरकार की तरफ से नीति आयोग के नए सीईओ का ऐलान कर दिया गया है. परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के नए सीईओ बनाए जाएंगे. 30 जून को अमिताभ कांत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उसके बाद से इस पद की जिम्मेदारी वे संभालने जा रहे हैं. उनका कार्यकाल दो साल का रहने वाला है.

जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ कांत को साल 2016 में नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया था. इसके बाद तीन बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया और अब 30 जून को वो समाप्त होने जा रहा है. अय्यर की बात करें तो उनका जन्म श्रीनगर में हुआ था. वे उत्तर प्रदेश से 1981 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2009 में भारतीय सिविल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. उसके बाद वे वर्ल्ड बैंक के साथ बतौर वॉटर रिसोर्स मैनेजर के रूप में काम करने लगे थे. कुछ समय के लिए उन्होंने यूएन के साथ भी काम किया है और अपनी सेवा दी है. 

2016 में भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन में भी परमेश्वरन अय्यर की मदद ली थी. उन्होंने लंबे समय तक इस मुहिम में एक सक्रिय भूमिका निभाई और अपने जरूरी सुझाव दिए. बाद में उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय के साथ भी काम किया.

Advertisement

यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि नीति आयोग मोदी सरकार की तमाम योजानाओं को पूरा करने में एक सक्रिय भूमिका निभाता है. इसका गठन 1 जनवरी 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किया गया था. इसका मुख्य उदेश्य ये रहा कि ये भारत सरकार को समय-समय पर दिशात्मक और नीतिगत इनपुट देता है. आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर भी नीति आयोग द्वारा भारत सरकार को अहम सुझाव दिए जाते हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement