scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

पेट्रोलियम कंपनियों ने महीने के पहले दिन ही रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है जिसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. इन खबरों समेत पढ़िए, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबर.

Advertisement
X
दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है.
दिल्ली में बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है.

पेट्रोलियम कंपनियों ने महीने के पहले दिन ही रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है जिसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर जलभराव के चलते यातायात पर असर पड़ा. डीजल-पेट्रोल के दाम कम हुए हैं. इन खबरों समेत पढ़िए, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबर.

महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े 

पेट्रोलियम कंपनियों ने महीने के पहले दिन ही रसोई गैस के दाम (LPG cylinder price increase) में बढ़ोतरी कर दी है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है.

Weather Forecast: दिल्ली में दिन में छाया अंधेरा, भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों का मौसम अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से एक बार फिर बारिश हो रही है. काले घनों बादलों की वजह से अंधेरा छाया हुआ है. सुबह से सूरज का दर्शन ही नहीं हुआ है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. गाड़ियों की बत्ती जल रही है. इस बीच तेज बारिश से सुबह-सुबह कई इलाकों में जल जमाव शुरू हो गया है.

Advertisement


अमेरिका के जाते ही तालिबान ने शख्स को हेलिकॉप्टर से लटकाकर दी सजा? वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अमेरिकी सेना (American Forces) की वापसी के बाद एयरपोर्ट के ऊपर एक हेलिकॉप्टर उड़ रहा था, जिसपर एक शख्स लटका हुआ था. दावा किया गया कि तालिबान द्वारा इस शख्स को अमेरिकी सेना की मदद करने की सजा दी गई है, तालिबान ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

नागपुरः जहां रहते थे RSS संस्थापक डॉ. हेडगेवार, वहां पहुंचे पूर्व CJI बोबडे, मोहन भागवत से भी हुई मीटिंग!

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के घर पहुंचे थे. वहां संघ के कुछ पदाधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की.

Petrol-Diesel Price Today: महीने के पहले दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ तेल

महीने की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर आम जनता को मामूली राहत मिली है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने 01 सितंबर 2021 के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.


 

Advertisement
Advertisement