गुरुवार सुबह की खबरों की बात करें तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही बीजेपी नए मार्ग पर कदम बढ़ाती दिख रही है. दूसरी ओर पूरी दुनिया तो ओमिक्रॉन से सहमी दिख ही रही है, लेकिन सबसे ज्यादा खराब स्थिति साउथ अफ्रीका में चल रही है. इस अफ्रीकी देश में भारी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. स्थिति ज्यादा खराब इसलिए है क्योंकि ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित दिखाई पड़ रहे हैं. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें ...
UP Election: क्या हिंदुत्व के एजेंडे पर वापस लौट रही BJP, योगी-केशव के बयान के क्या हैं मायने?
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीजेपी ने एक बार फिर से हिंदुत्व की पिच पर उतरने के संकेत दे दिए हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही बीजेपी नए मार्ग पर कदम बढ़ाती दिख रही है. ऐसे में काशी और मथुरा के मुद्दे को बीजेपी ने अब ढके छुपे शब्दों में नहीं बल्कि खुलकर धार देना शुरू कर दिया है ताकि 2022 के चुनाव में विपक्ष को हिंदुत्व की पिच पर लाया जा सके.
सड़कें सूनी, खाली बाजार, ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद दक्षिण अफ्रीका में लेवल-1 का लॉकडाउन
अब पूरी दुनिया तो ओमिक्रॉन से सहमी दिख ही रही है, लेकिन सबसे ज्यादा खराब स्थिति साउथ अफ्रीका में चल रही है. इस अफ्रीकी देश में भारी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. स्थिति ज्यादा खराब इसलिए है क्योंकि ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित दिखाई पड़ रहे हैं.
IND VS NZ Test: मुंबई में कप्तान कोहली करेंगे धमाकेदार वापसी...? लकी रहा है वानखेड़े
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली लगभग एक महीने बाद टीम इंडिया के लिए मैदान पर वापसी करेंगे. आईपीएल (IPL) और फिर टी20 विश्व कप खेलने के बाद विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भी विराट कोहली नहीं खेले थे. विराट की जगह टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी. वहीं, उनकी जगह नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की थी.
दिल्ली में 'महंगाई हटाओ रैली' करने की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस बोली- ये मोदी सरकार की साजिश
दिल्ली के द्वारका में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' की अनुमति रद्द हो जाने के बाद अब इसे जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि रैली की अनुमति रद्द करना मोदी सरकार की 'सोची समझी साजिश' को दर्शाता है.
मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में गड़बड़ी, 65 में से 15 लोगों की निकालनी पड़ी आंख
बिहार के मुजफ्फरपुर में आंख कांड ने सभी को हैरत में डाल दिया है. 22 नवंबर को हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 65 में से 15 लोगों की आंख निकालनी पड़ी. मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई दूसरे लोगों की आंखों में भी इंफेक्शन फैल चुका है.