scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

DRDO की 2-DG दवाई के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी मिल गई है. ये दवाई कोरोना से लड़ने में सहायक बताई जा रही है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार ''क्लिनिकल ट्रायल्स से पता चलता है कि ये दवा मरीजों में इस बीमारी से रिकवर होने की गति को तेज करती है और ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करती है.

Advertisement
X
DRDO की 2-DG दवाई को मंजूरी दे दी गई है (फाइल फोटो)
DRDO की 2-DG दवाई को मंजूरी दे दी गई है (फाइल फोटो)

DRDO की 2-DG दवाई को मंजूरी दे दी गई है जो कोविड से इलाज में काफी मददगार बताई जा रही है. अब तक AMU के 15 प्रोफेसर कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं, CSK ने कोरोना से लड़ाई में अपना हाथ बढ़ाया है. यूपी के गांवों में कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है. आज चौथे दिन भी कोरोना के चार लाख मामले सामने आए हैं. इन्हीं पांच बड़ी खबरों को आज के NEWSWRAP में पढ़िए...

जानिए DRDO की 2-DG दवा के बारे में, कोरोना मरीजों के लिए है कारगर!

केंद्र सरकार ने DRDO की एक ऐसी दवाई के आपातकालीन उपयोग को अनुमति दे दी है जो कोरोना वायरस से लड़ने में काफी सहायक है. इस दवाई का नाम 2-deoxy-D-glucose (2-DG) दिया गया है. जिसे बीते शनिवार ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अनुमति दे दी है. ये दवा कोरोना मरीजों को रिकवर होने में और ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता को कम करती है. 

देश में लगातार चौथे दिन 4 लाख से अधिक केस, 24 घंटे में कोरोना से करीब 4100 मौतें 

देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. करीब 4100 मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है. 

Advertisement

यूपी: देवरिया के दो गांव में 15 दिन के भीतर 32 मौतें, कोरोना के डर से सहमे लोग

देवरिया के भागलपुर ब्लॉक के अंडीला गांव में 15 दिन के भीतर 20 मौतें हुईं हैं. लेकिन गांव के अंदर कोई जांच टीम अभी तक नहीं पहुंची है. वहीं रुद्रपुर तहसील के कोडर बैदा गांव में एक हफ्ते के अंदर 12 मौतें हुईं हैं. अंडीला गांव में 20 मौत के बाद भी किसी प्रशासनिक अफसर ने अभी तक दस्तक नहीं दी है.

AMU में कोरोना का कहर! एक हफ्ते में 15 प्रोफेसर गंवा चुके हैं जान, जानिए कैसे हैं हालात

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से जुड़े एक और प्रोफेसर का कोरोना से निधन हो गया. एएमयू लॉ फैकल्टी के डीन प्रो डॉ मौहम्मद शकील अहमद समदानी का एएमयू के ही जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया. बीते दो हफ़्तों के अंदर एएमयू के 15 प्रोफेसर कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अतिरिक्त एएमयू के मौजूदा कर्मचारी व रिटायर्ड कर्मचारियों का आंकड़ा जोड़ा जाए तो इस महामारी में मरने वालों की संख्या 40 के ऊपर पहुंच गई है.

हिमंत बिस्व सरमा बन सकते हैं असम के अगले मुख्यमंत्री, आज विधायक दल की बैठक

Advertisement

असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अब भी असम में नेतृत्व को लेकर सस्पेंस जारी है. इस बीच बीजेपी ने आज सुबह 11 बजे दिसपुर में पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य के अगले मुख्यमंत्री का नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्व सरमा को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. उसके बाद हिमंत राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement