scorecardresearch
 

NEWSWRAP: महाराष्ट्र में नया रार, देशमुख के इस्तीफे की अटकलें, पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

महाराष्ट्र में राजनीति एक नया रार छिड़ गया है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपये कलेक्ट करने के लिए कहा था. जबकि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह के आरोपों को खारिज किया है...तो बीजेपी ने इस मामले पर उन्हें आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़
महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़

अनिल देशमुख ने ट्वीट किया कि परमबीर सिंह ने खुद को बचाने और आगे की कानूनी कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए यह झूठा आरोप लगाया है. जबकि एंटीलिया मामले के साथ-साथ मनसुख हिरेन हत्याकांड में भी सचिन वाजे की संलिप्तता स्पष्ट हो रही है और जांच तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही पढ़ें शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1. परमबीर के वसूली के आरोप को अनिल देशमुख ने किया खारिज, कहा- जांच से बचने को बोल रहे झूठ

अनिल देशमुख ने यह ट्वीट तब किया है जब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र सामने आया है. इस पत्र में एंटीलिया मामले में उलझे सचिन वाजे का उल्लेख किया गया है. पत्र में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने जुटाने को कहा था.  

2.असम में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस आज झूठी घोषणाओं का भोंपू बनकर रह गई है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि असम में शांति बनाए रखने के लिए, स्थिरता बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार की, एनडीए सरकार की निरंतर जरूरत है. ये समय असम के भविष्य के लिए बहुत अहम है. ये समय आत्मविश्वास का है, आत्मनिर्भरता का है. आपको याद रखना है कि ये वही कांग्रेस है, जिसने मूल निवासियों को जमीन का अधिकार देने के लिए कभी भी गंभीर कदम नहीं उठाए. यहां के मूल निवासियों को जमीन के पट्टे देने का काम सीएम सर्बानंद के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने ही शुरू किया.

Advertisement

3.असम विधानसभा चुनाव: जनता पर वादों की बौछार, कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो

असम विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. गुवाहाटी में कांग्रेस के मेनिफेस्टो जारी करने के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा- हम सब जानते हैं कि आरएसएस और भाजपा देश की विविधता भरी संस्कृति पर हमला कर रही है. आरएसएस और भाजपा हमारी भाषा पर, हमारे इतिहास पर, हमारे सोचने के तरीके पर. हमारे रहने के तरीके पर हमला कर रही है. ये मेनिफेस्टो इस बात की गारंटी है कि हम असम राज्य के विचार को संरक्षित करने के लिए लड़ेंगे.

4.पांचवें T20 के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव, राहुल बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह


टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतर रही है. ओपनर केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है. कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. 

5.सीधी बात में बोले संजय राउत- मोदी जी का आदर करते हैं, कोई दुश्मनी नहीं

Advertisement

आजतक के खास प्रोग्राम सीधी बात (Seedhi Baat) में शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के सवालों का जवाब दिया. संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार, सीएम उद्धव ठाकरे, देश और महाराष्ट्र की राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत की. सीधी बात में राउत ने कहा कि बीजेपी को अगर हिंदुत्व की चिंता होती तो वो हमसे बात करते. महाराष्ट्र में उनकी जिद से गठबंधन टूटा. बीजेपी अब बदल गई है. हम आज भी हिंदुत्ववादी हैं.

 

Advertisement
Advertisement