scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब बना हुआ है. इसके अलावा आज छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों में बदलाव किया है.

Advertisement
X
प्रतापगढ़ सड़क हादसे में 14 की मौत
प्रतापगढ़ सड़क हादसे में 14 की मौत

यूपी के प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं. सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिए बनाए गए पहले आर्मी बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब बना हुआ है. इसके अलावा आज छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों में बदलाव किया है, जिससे भारत को नुकसान हुआ है और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच गया है.

1- प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रही बोलेरो ट्रक में घुसी, 14 की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सड़क हादसे 14 लोगों की मौत हो गई. मामला मानिकपुर थाना के देशराज इनारा का है, जहां बारात से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में घुस गई. गुरुवार देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई. ड्राइवर को झपकी आने से हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है. सभी बाराती शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. इस हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में से 6 नाबालिग हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला. पुलिस को रेसक्यू करने में तकरीबन दो घंटे का समय लग गया.

Advertisement

2- 49 फीसदी महिला अधिकारियों को सेना में स्‍थाई कमीशन

भारतीय सेना ने महिला अधिकारियों को स्‍थाई कमीशन देने के लिए बनाए गए पहले आर्मी बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए. गुरुवार को जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, सेना की लगभग 49 फीसदी महिला अधिकारी सेवा में बरकरार रहेंगी. सूत्रों ने बताया कि करीब 320 महिला अधिकारी 20 साल की सर्विस के बाद सेवानिवृत्‍त होंगी, जिनको पेंशन भी मिलेगी. गौरतलब है कि हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन को आधिकारिक मंजूरी दी थी. इस आदेश के मुताबिक, शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) की महिला अधिकारियों को भारतीय सेना के सभी दस हिस्सों में स्थायी कमीशन की इजाजत दे दी गई.

3- Delhi Air Pollution: दिल्ली में छाई धुंध की चादर, AQI लेवल 300 पार

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से इसके और खराब होने की आशंका है. हवा की दिशा में बदलाव की वजह से शहर के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी भी बढ़ गई है. दिल्ली में आज सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 272, बुधवार को 211 और मंगलवार को 171 था. शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement

4- छठ पूजा में आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसे संध्या अर्घ्य भी कहते हैं. उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति तो कई व्रतों और त्योहारों में है लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ में ही है. अर्घ्य देने से पहले बांस की टोकरी को फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू और पूजा के सामान से सजाया जाता है. सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा होती है फिर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा की जाती है.

5- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: ICC ने नियम बदला- ऑस्ट्रेलिया अब टॉप पर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से जुड़ा एक बड़ा फैसला किया है. उसने कोविड-19 महामारी के कारण प्वाइंट सिस्टम में बदलाव की घोषणा की है. आईसीसी ने अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति की सिफारिश को मंजूरी दे दी. अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर पहुंच गई है. भारतीय टीम को इससे नुकसान हुआ है. अब वह दूसरे स्थान पर आ गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement