कृषि कानूनों के विरोध में किसानों और विपक्षी दलों की ओर से हो रहे हमलों तथा प्रदर्शन के बीच एनडीए के सहयोगी दलों के बागी तेवर बने हुए हैं. एक ओर जहां बीजेपी किसानों को समझाने में जुटी है, तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल ने एनडीए छोड़ने का ऐलान कर दिया. मध्य प्रदेश में सामूहिक रूप से विधि विरुद्ध धर्म-परिवर्तन कराने वाले को भी 10 साल तक के कारावास और 1 लाख रुपए के अर्थदंड से कम नहीं होगा. पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरे...
1. कृषि कानून के विरोध पर NDA में एक और टूट, अकाली दल के बाद RLP ने भी छोड़ा साथ
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसंबर को उनकी पार्टी 2 लाख किसानों को लेकर राजस्थान से दिल्ली मार्च करेगी. RLP ने आज कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए छोड़ने का ऐलान कर दिया.
2. अमेजन के साथ MNS की बैठक, राज ठाकरे से माफी मांगने समेत रखी तीन मांगें
एमएनएस नेता के मुताबिक अमेजन इंडिया ने ऐप पर मराठी भाषा का ऑप्शन देने का प्रस्ताव मान लिया है और इस दिशा में जरूरी कदम भी उठा लिए हैं.
3. किसान 29 को करेंगे सरकार से सशर्त बात, कहा- पहले बताएं कृषि कानून रद्द करने की प्रक्रिया
कृषि मंत्रालय के सचिव की ओर से भेजे गए पत्र के जवाब में किसान मोर्चा ने कहा, 'अफसोस है कि इस चिठ्ठी में भी सरकार ने पिछली बैठकों के तथ्यों को छिपाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है. हमने हर वार्ता में हमेशा तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की.
4. UP से कितना अलग है MP का लव जिहाद कानून, जानिए बड़ी बातें
मध्य प्रदेश में सामूहिक रूप से विधि विरुद्ध धर्म-परिवर्तन कराने वाले को भी 10 साल तक के कारावास और 1 लाख रुपए के अर्थदंड से कम नहीं होगा. वहीं, उत्तर प्रदेश में इसके लिए 50,000 रुपए के अर्थदंड का प्रावधान है.
5. गुजरात में ओवैसी की एंट्री, BTW के साथ मिलकर AIMIM लड़ेगी निकाय चुनाव
आने वाले दिनो में गुजरात में 6 नगर निगमों, 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत, और 51 नगरपालिका के चुनाव होने जा रहे हैं. इन्ही चुनावों को मद्देनजर रखते हुए दोनों पार्टियां चुनावी मैदान में एक साथ आ गई हैं.