टोक्यो पैरालंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बड़े मामले में फंसती नजर आ रही हैं. खबर है कि दिल्ली में एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. Paralympics: सुमित अंतिल ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड, भाला फेंक में भारत का तीसरा पदक
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है. उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है. सुमित की इस जीत के साथ ही भारत के मेडल की संख्या 7 हो गई है. सुमित ने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित अंतिल का ये थ्रो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा स्वर्ण पदक है.
2. मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का कनेक्शन! ED कर रही पूछताछ
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बड़े मामले में फंसती नजर आ रही हैं. खबर है कि दिल्ली में एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन के बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है. यह मामले कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिसपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था. बता दें कि 23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर प्रवर्तन निदेशालय ने रेड की थी.
3. सच में आया बदलाव या सिर्फ दिखावा? तालिबान बोला- भारत एक अहम देश, हमसे उन्हें कोई खतरा नहीं
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया चिंतित है. एक दिन बाद अमेरिकी सेना भी अफगानिस्तान की धरती छोड़ देगी, जिसके बाद माना जा रहा है कि तालिबान का असली चेहरा सामने आ सकता है. कट्टर संगठन के इतिहास को देखते हुए कोई भी देश जल्दी तालिबान पर विश्वास करना नहीं चाहते हैं. हालांकि, तालिबान लगातार दावा कर रहा है कि अब उसमें काफी बदलाव आ गए हैं और आने वाली सरकार के दौरान ये बदलाव देखने को भी मिलेंगे. ऐसे में कई देश वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं कि तालिबान वास्तव में बदल गया है या अभी सिर्फ दिखावा कर रहा है. तालिबान
4. Tokyo Paralympics: विनोद कुमार को नहीं मिलेगा जीता हुआ कांस्य पदक, डिस्कस थ्रो में लिया था हिस्सा
टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत को झटका लगा है. चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) में विनोद कुमार (vinod kumar discus throw) ने जो ब्रॉन्ज मेडल जीता था, वह उन्हें नहीं मिलेगा. बता दें कि विरोध के बाद मेडल को होल्ड पर रखा गया था. अब फैसला हुआ है कि विनोद को वह मेडल नहीं दिया जाएगा. टोक्यो पैरालंपिक के तकनीकी प्रतिनिधि ने यह तय किया है कि विनोद कुमार डिस्कस थ्रो (F52 क्लास) के लिए योग्य श्रेणी में नहीं आते.
5. प्रदर्शनकारियों के 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले SDM के बचाव में आए खट्टर, बोले- सख्ती जरूरी थी
हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसान और विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला बोल रहे हैं. सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि किसानों के ऊपर लाठीचार्ज करने का फैसला एक प्रशासनिक फैसला था.