भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गईं सोशल मीडिया गाइडलाइन्स लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बीच केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि सरकार दुनिया की कुछ कंपनियों द्वारा बनाए गए इंटरनेट साम्राज्यवाद को स्वीकार नहीं करेगी, सभी कंपनियों को स्थानीय कल्चर, नियम, भावनाओं का सम्मान जरूर करना होगा.
टेक कंपनियों को सरकार की दो टूक, इंटरनेट साम्राज्यवाद मंजूर नहीं, ‘ज्ञान देने वाले’ वेरिफाई हों
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स पर व्यक्त की जा रही चिंताओं पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन्हें इस प्रकार से तैयार किया गया है कि कंपनियां खुद ही इसे लागू करें और सरकार के दखल की जरूरत ना हो.
राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के मालिक ओलिवियर दसॉ की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत
फ्रांस के अरबपति कारोबारी ओलिवियर दसॉ (Olivier Dassault) की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है. दसॉ की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक जताया है. इनकी कंपनी राफेल फाइटर प्लेन भी बनाती है.
नारी शक्ति को सलाम: राष्ट्रपति, PM मोदी, राहुल ने दी महिला दिवस की बधाई
नारी शक्ति का सम्मान किसी भी समाज के लिए सर्वोपरि होता है. इसी भावना का जश्न मनाने के लिए आज देश में महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने महिलाओं को सलाम किया.
नोएडा: गर्लफ्रेंड से जिस्मफरोशी करवाने लगा था शख्स, खुद करता था कस्टमर्स की बुकिंग
गेस्ट हाउस से बरामद की गई 17 साल की लड़की ने पुलिस को बताया कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है. इस लड़की ने पुलिस को बताया है उसका बॉयफ्रेंड उसे शादी का झांसा देकर बिहार से दिल्ली ले आया था.
इंग्लैंड के कोच ने माना- दो स्पिनरों ने 59 विकेट लेकर हमें चित कर दिया
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने स्वीकार किया कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कीं. उन दोनों ने मिलकर 59 विकेट हासिल की और सीरीज में 1-3 से मिली हार निश्चित रूप से आने वाले कुछ दिनों तक आहत करेगी.