scorecardresearch
 

NewsWrap-पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

विदेशी राजनयिकों के दौरे के बीच श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के सोनवर इलाके में फायरिंग हुई है. हमला जहां पर हुआ है, वहां से एक किलोमीटर दूर विदेशी राजनयिक ठहरे हैं. मुस्लिम जांबाज फोर्स जम्मू-कश्मीर ने हमले की जिम्मेदारी ली है. तो वहीं निकाय चुनाव में हार के बाद अकाली नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि हार के लिए कांग्रेस और अफसर जिम्मेदार हैं.

Advertisement
X
अकाली नेता हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर साधा निशाना (पीटीआई)
अकाली नेता हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर साधा निशाना (पीटीआई)

विदेशी राजनयिकों के दौरे के बीच श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के सोनवर इलाके में फायरिंग हुई है. हमला जहां पर हुआ है, वहां से एक किलोमीटर दूर विदेशी राजनयिक ठहरे हैं. मुस्लिम जांबाज फोर्स जम्मू-कश्मीर ने हमले की जिम्मेदारी ली है. तो वहीं निकाय चुनाव में हार के बाद अकाली नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि हार के लिए कांग्रेस और अफसर जिम्मेदार हैं. पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. विदेशी राजनयिकों के दौरे के बीच श्रीनगर में डल झील के पास आतंकी हमला, फायरिंग में एक जख्मी

विदेशी राजनयिकों के दौरे के बीच श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के सोनवर इलाके में फायरिंग हुई है. हमला जहां पर हुआ है, वहां से एक किलोमीटर दूर विदेशी राजनयिक ठहरे हैं. मुस्लिम जांबाज फोर्स जम्मू-कश्मीर ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

2. पंजाब निकाय चुनाव में SAD की हार पर हरसिमरत कौर बोलीं- कांग्रेस जिम्मेदार, बदला लेंगे

निकाय चुनाव में हार के बाद अकाली नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि ना सिर्फ कांग्रेस के ऐसे नेता जिन्होंने अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर ज्यादतियां की है बल्कि वो अफसर जिन्होंने मिलीभगत करके कांग्रेस को जिताने के लिए अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए हैं, उस एक-एक अफसर से भी हिसाब लिया जाएगा.

Advertisement

3. झारखंड के 14 नाबालिग बच्चों को कराया रेस्क्यू, दिल्ली की पॉश कॉलोनी में कराया जा रहा था काम
बच्चों को बड़े-बड़े घरों में बर्तन माजने, साफ-सफाई और घरों के कई काम करने कहा जाता था. सभी बच्चों को रांची वापस लाने के लिए दिल्ली के बाल कल्याण समिति द्वारा एस्कॉर्ट आर्डर जारी किया जा चुका था.

4. सुप्रीम कोर्ट में चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को हटाने के खिलाफ याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समुदाय की जरूरतों और हितों को देखना होगा, इस मामले को आगे न बढ़ाएं, मंदिर के पुजारी को वैकल्पिक भूमि के आवंटन के लिए एक आवेदन देने दें, जहां लोग प्रार्थना आदि कर सकें.

5. रामदास अठावले बोले- राहुल गांधी अगर दलित लड़की से शादी करें तो उन्हें 2.5 लाख रुपये दूंगा
रामदास अठावले ने कहा, ''इससे पहले हम दो हमारे दो का नारा फैमिली प्लानिंग के लिए दिया गया था. अगर उन्हें (राहुल गांधी) इसका प्रचार करना है तो उन्हें पहले शादी करनी चाहिए. इसके लिए उन्हें दलित लड़की से शादी करनी चाहिए ताकि महात्मा गांधी का 'जाति खत्म' करने का सपना भी पूरा हो.'' 

Advertisement
Advertisement