scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

अक्टूबर से बैंकिंग, पेमेंट सिस्टम, शेयर मार्केट से जुड़े कुछ नियम बदल रहे हैं. इसके अलावा पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रम की बात करें तो वहां पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह जल्द नई पार्टी बना सकते हैं. पढ़ें आज सुबह की पांच बड़ी खबरें

Advertisement
X
आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार को चेतावनी (फाइल फोटो)
आंदोलन कर रहे किसानों की सरकार को चेतावनी (फाइल फोटो)

अक्टूबर महीने के पहले ही दिन किसानों द्वारा हरियाणा में बीजेपी की गठबंधन सरकार को धमकी दी गई है. इसके अलावा आज से बैंकिंग, पेमेंट सिस्टम, शेयर मार्केट से जुड़े कुछ नियम बदल रहे हैं. वहीं पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रम की बात करें तो वहां पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह जल्द नई पार्टी बना सकते हैं. खेल की दुनिया से भी बड़ी खबर आई है. इसमें क्रिस गेल ने IPL 2021 के बाकी मैचों से हटने का फैसला लिया है.

'कल से इनके घर का कुत्ता भी बाहर नहीं निकलने देंगे', किसानों की खुली चेतावनी

कृषि कानूनों के मसले पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच सरकार और किसान संगठन फिर आमने-सामने हैं. धान की खरीद को लेकर पंजाब-हरियाणा में बवाल हो रहा है. फसल खरीद में हो रही देरी को देखते हुए अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को सीधी चेतावनी दी है. गुरनाम सिंह का कहना है कि अगर कल से (2 अक्टूबर) फसल खरीद शुरू नहीं हुई तो इनका कुत्ता भी घर से बाहर नहीं निकल पाएगा.

बैंकिंग, पेमेंट सिस्टम, शेयर मार्केट से जुड़े ये नियम आज से बदल रहे

आज यानी शुक्रवार 1 अक्टूबर से देश में वित्तीय लेन-देन से जुड़े नियमों में ऐसे कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं जिनका आप पर सीधा असर पड़ सकता है. ये बदलाव बैंकिंग, पेमेंट सिस्टम, शेयर मार्केट आदि से जुड़े हैं. आइए जानते हैं कि 1 अक्टूबर से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं.

Advertisement

जल्द नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं अमरिंदर सिंह, कई कांग्रेसी नेता उनके संपर्क में

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, अगले 15 दिन के अंदर अमरिंदर सिंह नई पार्टी बना लेंगे. करीब एक दर्जन कांग्रेसी नेता भी उनके संपर्क में हैं. दरअसल, कैप्टन के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि वे या तो भाजपा में जा सकते हैं या नई पार्टी बना सकते हैं. उन्होंने हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात भी की थी.

गोरखपुर: मनीष हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर एक और बड़ी वारदात, युवक की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के 72 घंटे के भीतर एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई. जिस रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने मनीष गुप्ता को पीटकर मारा डाला, उसी थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित मॉडल शॉप कर्मचारी की मनबढ़ों ने पीट-पीटकर हत्या कर डाली. एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

क्रिस गेल का IPL 2021 के बाकी मैचों से हटने का फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह

Advertisement

पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल अब आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) की थकान का हवाला देते हुए आईपीएल बबल छोड़ दिया है. गेल ने आईपीएल के दूसरे चरण में पंजाब के लिए दो मुकाबलों में भाग लिया.

Advertisement
Advertisement