बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई और 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दे रही है.
बिहार में पोलिंग बूथ पर वोटरों की लंबी लाइन, गया में एक घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के लिए वोटरों से खास अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
तेजस्वी ने पूछा- मुंगेर में पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में नौजवानों को पुलिस ने घेर-घेरकर पीटा है, बेकसूरों पर लाठियां बरसाई गई है. मुंगेर का वीडियो भयावह है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार को ये बताना चाहिए कि पुलिस को क्रूरतापूर्वक लाठियां चलाने की अनुमति किसने दी. गोली चलाने की अनुमति किसने दी? तेजस्वी यादव ने इस मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है.
विज्ञापन में नीतीश कुमार की वापसी, पीएम मोदी के साथ बिहार की जनता से वोट की अपील
बिहार में पहले चरण के चुनाव से ऐन पहले अखबारों के विज्ञापन में सीएम नीतीश कुमार की वापसी हो गई है. इससे पहले बीजेपी के विज्ञापन में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही तस्वीर थी. लेकिन आज के सभी प्रमुख अखबारों में जेडीयू ने जो विज्ञापन जारी किया है उसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी है.
शादी में रोड़े अटका रहा था पड़ोसी, गुस्साए युवक ने जेसीबी से उखाड़ फेंकी दुकान
केरल में एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी की दुकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. वहीं जांच में पता चला कि आरोपी शख्स कथित तौर पर शादी के प्रस्तावों को रोके जाने के कारण नाराज था. जिसके कारण ये कदम उठाया.
IPL: अय्यर ने माना- ये बड़ी हार, हम 'पावर प्ले' में ही मैच गंवा बैठे थे
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 88 रनों से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम ने पावर प्ले में ही मैच गंवा दिया था. लेकिन उन्हें अगले दो मैचों में एक जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में प्रवेश का यकीन है.