अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से ली गई जमीन पर विवाद थमा नहीं कि अब एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण भी विवादों में आ गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अयोध्या के जिलाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने को कहा है. वहीं, एक स्टडी में कहा गया है कि भारत में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो वह दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी. इसके अलावा भारत और चीन एलएसी पर अनसुलझे मुद्दे बातचीत के जरिए सुलझाने पर राजी हो गए हैं.
1- राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन के बाद एयरपोर्ट की भूमि पर विवाद, HC ने अयोध्या DM को किया तलब
अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए धर्मपुर सहादत गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है. लेकिन किसानों ने प्रशासन के इस जमीन अधिग्रहण पर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर दी. शुक्रवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जस्टिस राजन राय और जस्टिस सौरभ लवानिया की बेंच ने सुनवाई की. किसान पंचम राय प्रजापति समेत 107 किसानों ने हाई कोर्ट में अपील की है कि जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण करने के लिए जबरन जमीन ले रहा है, कम कीमत पर रजिस्ट्री करवाई जा रही है.
2- दूसरी लहर जैसा कोहराम नहीं मचाएगी कोरोना की तीसरी वेव, ICMR की स्टडी में दावा
अध्ययन में कहा गया है कि भारत में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो यह दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी. हालांकि टीकाकरण के प्रयासों में तेजी से बढ़ोतरी ना सिर्फ कोरोना बल्कि भविष्य में किसी अन्य लहर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. अध्ययन में तीसरी लहर की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा गया है कि संक्रमण आधारित प्रतिरक्षा क्षमता ये इम्युनिटी कैपेसिटी समय के साथ कम हो सकती है. ऐसे में पहले से संक्रमण की हद में आ चुके लोग एक बार फिर संक्रमित हो सकते हैं.
3- India-China विवाद: दोनों पक्ष LAC के सभी मुद्दे बातचीत से सुलझाने पर राजी
भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा विवाद जारी है. इस दौरान बीते साल लद्दाख में हुई हिंसक झड़प के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास टकराव वाली जगहों से फौजों की वापसी के बाद अब दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. भारत और चीन दोनों ही पक्षों ने इस बात पर रजामंदी जताई कि पूर्वी लद्दाख में LAC पर जो मुद्दे अनसुलझे हैं, जल्दी ही उनका समाधान खोजा जाएगा.
4- ED ने बेची भगोड़े विजय माल्या की परिसंपत्तियां, SBI कंसोर्टियम को मिले 5,800 करोड़
देश से फरार शराब व्यवसायी विजय माल्या के लोन डिफॉल्ट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई परिसंपत्तियां जब्त की थीं. अब इन्हें बेचकर वह बैंकों के लोन की उगाही कर रहा है. इसमें से SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को 5,800 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं. विजय माल्या के ऋण धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करते वक्त ईडी ने कई परिसंपत्तियां जब्त की थीं. इनमें माल्या की कंपनी यूनाइटेड बेवरेजेस लिमिटेड (UBL) के शेयर भी शामिल थे. ईडी ने हाल ही में इन शेयर की बिक्री की और इससे हासिल राशि में से SBI के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम को 5,824.5 करोड़ रुपये की रकम वापस की है.
5- तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में की भारी बढ़ोतरी, जानें आज का भाव
शुक्रवार को भारतीय घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रहने के बाद शनिवार को एक बार फिर भाव में इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने आज यानी 26 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त इजाफा किया है. दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price Today) 98.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल (Diesel Price Today) की कीमत 88.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है.