मोदी सरकार में 33 नेताओं का डेब्यू, जानें फर्स्ट टाइम मिनिस्टर्स को मिले कौन से मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई कैबिनेट में कई नए चेहरे को शामिल किया है. इनमें छह पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. बीजेपी की तरफ से 25 नए चेहरे को मंत्री का पद दिया गया है. वहीं सहयोगी दलों से ऐसे आठ नए चेहरा हैं जिन्हें मंत्री बनाया गया है. देखिए मोदीकाल में पहली बार मंत्री बनने वालों की लिस्ट.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम बना ली है. मोदी कैबिनेट में 30 मंत्री शामिल होंगे, जो अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं अन्य सांसदों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्री का पद दिया गया है. मोदी 3.0 में कई ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं. इनमें कई बीजेपी के सांसद हैं और कई सहयोगी दलों के सांसदों को भी मौका दिया गया है.
गौरतलब है कि पांच सांसदों को स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री का पद दिया गया है. वहीं 36 ऐसे सांसद हैं, जो राज्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे. खास बात है कि प्रधानमंत्री ने अपनी सीसीएस टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बड़े फैसले लेती है. आइए देखते हैं वो नए चेहरे जो मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं.