हाल में महाराष्ट्र के पालघर स्थित नालासोपारा में भी श्रद्धा वॉल्कर और निक्की यादव हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई थी. जहां एक शख्स अपनी लिव-इन पार्टनर मेघा धनसिंह तोरवी की हत्या कर उसके शव को पलंग में छिपाकर फरार हो गया. हालांकि, तुलिंज पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
फर्नीचर बेचकर खरीदा ट्रेन टिकट
मामले में नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, आरोपी हार्दिक शाह के पास हत्या करने के बाद शहर छोड़ने के लिए पैसे नहीं थे. उसने पीड़िता के घर का फर्नीचर 4500 रुपये में बेचकर ट्रेन का टिकट खरीदा. तुलिंज पुलिस के मुताबिक, शाह ने फर्नीचर बेचने के लिए डीलर को घर बुलाया था. इसलिए उसने शव को पलंग के बॉक्स में छिपा दिया था. पलंग ही एकमात्र ऐसी चीज था जो उसने नहीं बेचा था.
हीरा व्यापारी की बेटा है हार्दिक शाह
मध्य प्रदेश में नागदा रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के एक सिपाही ने शाह को गिरफ्तार कर लिया. शाह एक हीरा व्यापारी का बेटा है. शाह के माता-पिता के बयान के अनुसार, उनका बेटा कुछ समय पहले लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान लेकर घर से भाग गया था. वह सोमवार को राजस्थान जाने के रास्ते में था, जब उसने मेघा की चाची को मैसेज किया और बताया कि उसने मेघा को मार डाला है और उसके शव को बेड के अंदर छिपाकर रखा है. उसने यह भी दावा किया कि वह खुद भी आत्महत्या करके मरने वाला है.
हत्या के बाद मृतका के परिवार को किया मैसेज
मैसेज पढ़कर मृतक युवती की चाची के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी फ्लैट एजेंट को दी. जिसने पुलिस को घटना के बारे में बताया. सूचना मिलने पर पुलिस फ्लैट पर पहुंची और तलाशी शुरू की. इस दौरान पुलिस को बेड के अंदर से युवती के अवशेषों मिले. जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई जब तक पुलिस जांच करने पहुंचती, पड़ोसियों ने दंपति के घर से दुर्गंध आने की शिकायत करनी शुरू कर दी थी.