scorecardresearch
 

नागपुर हिंसा के आरोपियों के खिलाफ 'बुलडोजर एक्शन' पर HC ने लगाई रोक, अब अगले महीने सुनवाई

बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने याचिकाकर्ताओं की संपत्तियों के विध्वंस पर रोक लगा दी है. प्रमुख आरोपियों फहीम खान और यूसुफ शेख के घर पर बुल्डोजर चलाया गया, जिसपर हाईकोर्ट ने चिंता भी जाहिर की. मामला अब 15 अप्रैल को सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है.

Advertisement
X
आरोपी के घर पर चला बुल्डोजर, अब HC ने लगाई रोक (Aajtak Photo)
आरोपी के घर पर चला बुल्डोजर, अब HC ने लगाई रोक (Aajtak Photo)

बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने एक अहम फैसले में फहीम खान और यूसुफ शेख सहित याचिकाकर्ताओं की संपत्तियों के विध्वंस पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने दोष के बिना संपत्ति के मालिकों को सुनवाई का मौका दिए बिना की गई विध्वंस कार्रवाई पर चिंता जाहिर की है. फहीम खान की संपत्ति पहले ही बगैर सुनवाई के तोड़ी जा चुकी थी, जो कि अदालत के आदेश से ठीक पहले हुआ.

अदालत ने सरकार और नगर पालिका के अधिकारियों को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं और मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी. इस फैसले के बाद शहर में हलचल मच गई है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन के कदमों पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नागपुर में दंगाइयों पर प्रशासन की कार्रवाई, हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान का घर गिराया गया

एनएमसी पर घर को अवैध रूप से तोड़ने का आरोप

यूसुफ के भाई, अयाज खान ने नागपुर नगर निगम (NMC) पर उनके घर को अवैध रूप से तोड़ने का आरोप लगाया है. अयाज का दावा है कि उनके पास सभी वैध दस्तावेज हैं और तोड़फोड़ की कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. वे कहते हैं, "यह कार्रवाई बदले की नीयत से की गई है. हमारा दंगों से कोई लेना-देना नहीं है. मैं संपत्ति का मालिक हूं, जो 1970 से हमारे पास है. हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं."

Advertisement

अधिकारियों ने छुट्टी का बहाना देकर नहीं लिए दस्तावेज

अयाज का आरोप है कि अनुचित रूप से उन्हें छुट्टी के दिन निगम कार्यालय जाकर दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया था. अधिकारी सेल्फ-हॉलिडे का बहाना बनाकर दस्तावेज लेने से इनकार कर दिए और एकतरफा विध्वंस आदेश जारी कर दिया.

यह भी पढ़ें: नागपुर के पत्रकार प्रशांत कोरतकर तेलंगाना से गिरफ्तार, छत्रपति शिवाजी महाराज पर विवादित टिप्पणी का मामला

हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद, अदालत ने एनएमसी को फटकार लगाई और इस अवैध विध्वंस को रोक दिया. इस अव्यवस्थित कार्रवाई के चलते अयाज और उनके परिवार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. स्थानीय नागरिकों में भी इस कार्रवाई को लोकर गहरी नाराजगी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement