scorecardresearch
 

एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल और ई-मेल भेजने वाला शख्स नागपुर से गिरफ्तार, आतंकवाद पर बुक लिख चुका है आरोपी

देशभर की एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल और ई-मेल भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के रहने वाले जगदीश उईके के रूप में हुई है, जोकि आतंकवाद पर किताब भी लिख चुका है.

Advertisement
X
एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल और ई-मेल भेजने वाला अरेस्ट
एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल और ई-मेल भेजने वाला अरेस्ट

देशभर में एयरलाइन को धमकी भरे कॉल करके दहशत फैलाने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को शहर के मनीष नगर से पकड़ा है. आरोपी की पहचान गोंदिया जिले के रहने वाले जगदीश उईके के रूप में हुई है. वह पेशे से लेखक है, उसने आतंकवाद पर एक किताब लिखी है.  

जगदीश उईके ने जनवरी महीने से लेकर अब तक कई जगहों पर बम रखने और विस्फोट की जानकारी मेल के द्वारा दी थी. इतना ही नहीं 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 30 जगहों पर विस्फोट करने की धमकी वाले भी मेल जगदीश ने ही किए थे.  

आरोपी जगदीश उईके ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महासंचालक रेलवे सुरक्षा दल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत राजनीतिक नेताओं और आला अधिकारियों को ईमेल भेजे थे. पुलिस ने ईमेल भेजने वाले युवक की पहचान उसके IP एड्रेस से की, जिसमें सामने आया था कि ये मेल जगदीश उईके नाम के व्यक्ति ने ही भेजे हैं और पुलिस लगातार उसको ट्रेस कर रही थी.  

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, दुबई से दिल्ली आया था प्लेन... जांच में जुटी पुलिस

धमकी देने वाले इस व्यक्ति ने मेल में ही देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने की शर्त भी रखी थी. उसने कहा था कि वह देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करके विस्फोट के संबंधित जानकारी बताएगा. जगदीश के ईमेल के अनुसार आतंकवादी संगठन जैश ये मोहम्मद के निशाने पर 6 विमानतल हैं. इसके अलावा इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, एयर इंडिया जैसी कंपनियों के 31 विमान का अपहरण किया जाएगा. लगातार धमकी भरे ईमेल आने से न सिर्फ नागपुर पुलिस बल्कि देशभर की सुरक्षा जांच एजेंसियां हरकत में आ गई थीं. एयरपोर्ट पर तैनात सभी अर्द्धसैनिक बलों को अधिक सतर्क रहने को कहा गया था. 

Advertisement

मेल में कोड में बात करता था आरोपी

खास बात ये है कि जगदीश अपने मेल में जगह को कोड में बताया करता था जैसे की मार्केट के लिए वो M का उपयोग करता था. रेलवे के लिए R, एयरलाइन के लिए A जैसे नाम का उपयोग करता था. इस बीच ये भी जानकारी सामने आई है कि जगदीश उईके ने 28 अक्टूबर को दिल्ली का दौरा किया था और 28 अक्टूबर को वो PMO विभाग में भी गया था, जहां उसने कुछ दस्तावेज डिस्पैच किए थे.  

आपकी फ्लाइट में बम है... फिर भगदड़! लेकिन अब डर से यात्री कर रहे हैं ये काम

आतंकवाद पर किताब लिख चुका है आरोपी

नागपुर पुलिस के DCP लोहित मतानी ने बताया है कि जगदीश उईके ने एक किताब भी लिखी है जो "आतंकवाद" को लेकर है. ये किताब अमेजॉन पर भी उपलब्ध है और अभी तक जगदीश उईके के किसी भी आतंकी संगठन से साठगांठ के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन उसने जिस लैपटॉप और मोबाइल से मेल किया है वो पुलिस ने जरूर जब्त किया है. हालांकि पुलिस का मानना है कि जगदीश उईके ने किसी भी जगह को उड़ाने के लिए ये सब नहीं किया था बल्कि उसने पब्लिसिटी पाने के लिए ये सब स्टंट किया था.  

Advertisement

एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल पर NIA का साइबर विंग हुआ एक्टिव, 15 प्लेटफॉर्म की हुई पहचान

नागपुर पुलिस की हिरासत में है शख्स

फिलहाल जगदीश नागपुर की साइबर पुलिस की हिरासत में है और पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. वहीं जगदीश उईके पुलिस को लगातार बार बार नई कहानी पुलिस को बता रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जो उसने मेल किया था उसमें यह जिक्र था कि देश में होने वाले आतंकी हमले से बचने के लिए कृपया 24 घंटे के भीतर मुझसे मिलकर देश और जनता को बचाने के लिए मदद करें और आपसे मिलने के समय की ईमेल मुझे भेजने की कृपा करें. 

उसने आगे कहा था कि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 28 अक्टूबर 2024 से आपके निवास स्थान त्रिकोणी मैदान धर्मपेठ नागपुर में पांच लोगों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करूंगा. उसने जिन जगहों को उड़ाने की धमकी दी थी, उनमें 5 मार्केट, 5 बस स्टैंड, 6 एयरलाइन कंपनी, 6 एयरपोर्ट, 5 मंदिर, 5 ट्रेन, 5 रेलवे स्टेशन, राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री, महाराष्ट्र राज्य सरकार शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement