बजट सत्र के पहले दिन संसद परिसर से एक बेहद खूबसूरत तस्वीर आई. यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आशीर्वाद देते हुए नजर आए. संसद परिसर में जब मुलायम सिंह बाहर आ रहे थे तब स्मृति ईरानी ने उनके चरण स्पर्श किए तो सपा संरक्षक ने केंद्रीय मंत्री को शुभाशीष दिया.
वीडियो में मुलायम सिंह यादव को संसद भावन की सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा जा सकता है. इस दौरान स्मृति ईरानी वरिष्ठ सपा नेता के पास जाकर उनके पैर छूती हैं और अभिवादन करती हैं, जिस पर मुलायम सिंह यादव बीजेपी नेत्री के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं.
बता दें कि संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ है, जिसमें देशभर के सभी सांसद पहुंचे गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त बैठक में संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने कोविड -19, खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश किया. वह वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वित्तीय विवरणों और कर प्रस्तावों के साथ मंगलवार को अपना चौथा केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ उन सुधारों पर प्रकाश डालता है जो भविष्य में विकास में तेजी लाने के लिए जरूरी हैं. आर्थिक समीक्षा में बताया गया कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से सुधार की राह पर है. समीक्षा में चालू वित्त वर्ष में जीडीपी के 9.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया. आने वाले वित्त वर्ष के लिए यह अनुमान 8 से 8.5 फीसदी है. इस तरह साफ है कि भारत की के बढ़ने की रफ्तार प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज बनी रहेगी.