देश के कई राज्यों में मॉनसून (Monsoon) एक्टिव हो गया है. उत्तर भारत के राज्यों में बारिश (Rainfall) से कहर भी टूट गया है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रही भारी बारिश की वजह से 107 सड़कें बंद हो गईं, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को कई राज्यों भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, जिसमें यूपी, हिमाचल और झारखंड शामिल है.
उत्तराखंड में अलर्ट मोड पर प्रशासन
उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई जिलों में सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हुआ है. मॉनसून से कई जगह बादल फटने के बाद तबाही हुई है. उत्तरकाशी से लेकर टिहरी में बादल फटने से जान माल का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने अभी और भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसको देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. नदी-नाले उफान पर हैं और कंट्रोल रूम से नदियों के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है.
लोकनिर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार से प्रदेश की लगभग 107 के करीब सड़कें बंद हैं, जिनको खोलने के लिए एसडीआरएफ (SDRF) सहित 277 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. रविवार को भारी बारिश के बावजूद राज्य में कुल 40 सड़कों को खोला गया है. भारी बारिश के चलते सड़कें खोलने में काफी परेशानी आ रही है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, तेज बौछारें, पहाड़ों में कोहरा, मैदानों में धुंध जैसा वातावरण रहेगा. मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल मौसम में परिवर्तन नहीं दिख रहा है और अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की ही संभावना है.
ये भी पढ़ें-- दिल्ली में बारिश से सड़कों पर भरा पानी, पुल प्रहलादपुर अंडरपास का वीडियो बना रहे युवक की डूबकर मौत
हिमाचल में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 4 जिलों कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सभी जिला प्रशासन को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. सभी जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
यूपी में भी भारी बारिश की चेतावनी
अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई तक प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर और पश्चिमी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई. पश्चिम में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी जानकारी है. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाके में भी मानसूनी बादल छाए हुए हैं.
झारखंड के 9 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड के 9 जिलों- रांची, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, गढ़वा, गुमला, लातेहार, चतरा और लोहरदगा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.