scorecardresearch
 

Monsoon Highlights: लगातार बारिश से भारी तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानिए क्या है देशभर का हाल

कई इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात में बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है
बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम का गुजरात दौरा स्थगित
  • बाढ़ की वजह से स्टेट हाईवे बंद
  • 487 जानवरों की जान गई

देश के कई इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश से हालात बिगड़े हुए देखे जा रहे हैं. दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां जिला प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए तैयारी शुरू की है. जूनागढ जिले के सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई है. इसके अलावा, सभी कोज-वे, बांध, चेकडैम पर पुलिस तैनात की गई है. पर्यटन स्थलों पर जाने पर पाबंदी लगाई है, ताकि कोई जन हानि ना हो. एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है. जरूरत पड़ने पर तुरंत मौके पर भेजे जाने की तैयारी है.

गुजरात में ओजत, साबली, हिरण सभी बांध अपनी क्षमता से 90 से 100 प्रतिशत फुल हो गए हैं. माना जा रहा है कि अब अगर भारी बारिश होती है तो हालात बिगड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में प्रशासन भी तैयारी के साथ अलर्ट है. लो लाइन के 20 गांवों को अलर्ट किया गया है. यहां लोगों से कहा गया है कि जरूरत ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आपदा विभाग एवं तहसील अधिकारियों को भी सूचना दी है.

Advertisement
देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश-फोटो  PTI
देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश-फोटो PTI

गुजरात के इन जिलों में अलर्ट
गुजरात में बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 83 लोगों की जान गई है. मौसम विभाग ने नवसारी, वलसाड, गीर सोमनाथ और जूनागढ़ में हाई अलर्ट जारी किया है. लगातार 3 दिन से हो रही बारिश की वजह से नवसारी, वलसाड, सूरत, नर्मदा, छोटा उदेयपुर, अहमदाबाद, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, द्वारिका, राजकोट जैसे शहरों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

487 जानवरों की जान गई
गुजरात में बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत की खबर आई है. जबकि इस पूरे सीजन की बारिश में 83 लोगों की मौत हुई है. मवेशियों की बात की जाए तो 487 जानवरों की बारिश में बह जाने की वजह से मौत हुई है.

इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी
बारिश के चलते प्रशासन ने नवसारी, वलसाड, कच्छ जिले के स्कूलों में छुट्टी दी है. अब तक 30 हजार से भी ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग ने भी आने वाले 24 घंटे में नवसारी, वलसाड, सूरत, डांग, जूनागढ़ और गिर सोमनाथ जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. गुजरात में अब तक 101 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. अब भी एनडीआरएफ की 18 टीम को तैनात किया गया है.

Advertisement

बाढ़ की वजह से स्टेट हाईवे बंद
बाढ़ की वजह से कच्छ, नवसारी और डांग के स्टेट हाइवे बंद हैं. जबकि 483 पंचायतों की सड़कें भी बंद हैं. गुजरात सरकार के आपदा मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी के मुताबिक, 729 गांवों में आज भी बिजली गुल है.

देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश-फोटो  PTI
देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश-फोटो PTI

पीएम का गुजरात दौरा स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 जुलाई को गांधीनगर और साबरकांठा का दौरा स्थगित कर दिया गया है. बताया गया कि बाढ़ और भारी बारिश की वजह से ये दौरा कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है.

वलसाड में इमरजेंसी नंबर जारी
वलसाड जिले के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. यहां औरंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ा है. प्रशासन ने इमरजेंसी नंबर- 02632-240212 भी जारी किया है.

उत्तराखंड में 17 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां 17 से 22 जुलाई तक फिर से बारिश बढ़ेगी. कुमाऊं में आने वाले दिन ज्यादा मुश्किल भरे हो सकते हैं. जिले में 17 से 22 तक आवागमन बेहद सतर्कता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड
बद्रीनाथ के रास्ते में भूस्खलन ने न केवल तीर्थयात्रा, बल्कि एक दुल्हन और उसके परिवार की भी मुश्किलें बढ़ा दीं. उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में बुधवार को एनएच-58 का पूरा हिस्सा बह जाने के बाद एक दूल्हा और उसकी बारात एक किलोमीटर लंबे ट्रैफिक में फंस गए. मौके पर दूल्हे शुभम चौधरी ने कहा कि मुझे शादी के लिए देर हो चुकी है. हमें ससुराल वालों से फोन आ रहे हैं. मैंने उनसे कहा है कि हम ट्रैफिक में फंस गए हैं. उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से जनजीवन ठप हो गया है.

क्लास रूम में घुसा पानी- फोटो PTI
क्लास रूम में घुसा पानी- फोटो PTI

राजस्थान में भी भारी बारिश
राजस्थान के कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई. उदयपुर में मावली में 12 सेमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार डूंगरपुर के सगवाड़ा में 7 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ में 6 सेंटीमीटर, नोखा में 4 सेंटीमीटर और नदबई और जयल में 5-5 सेंटीमीटर बारिश हुई. राज्य के झुंझुनू, बारां, चित्तौड़गढ़, अलवर, झालावाड़ और बांसवाड़ा जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई. बुधवार शाम 5.30 बजे तक भीलवाड़ा में 69.2 मिमी, बूंदी में 21 मिमी, बांसवाड़ा में 9 मिमी, अजमेर में 4.6 मिमी, बनस्थली में 4 मिमी, अंता बारां में 3.5 मिमी और कोटा में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Advertisement

महाराष्ट्र के इन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा, अमरावती और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पालघर, नासिक और पुणे के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है.

गढ़चिरौली में बारिश से खतरा बढ़ा
वहीं, पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बारिश के कारण करीब 2,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. गढ़चिरौली जिले में बारिश होने के कारण पिछले तीन दिनों में 19 गांवों के 1,920 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, IMD ने जिले में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गढ़चिरौली जिले में बीते 24 घंटे में 97.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. यहां गोदावरी, कालेश्वरम और इंद्रावती नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि वैनगंगा, प्राणहिता और वर्धा जिले में चेतावनी के स्तर के करीब बह रही हैं.

मुंबई में बारिश से मोदक सागर झील ओवरफ्लो
मुंबई और उसके आसपास लगातार बारिश के कारण मुंबई में पोर्टेबल पानी की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता मोदक सागर झील आखिरकार भर गई है और ओवरफ्लो होने लगी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5 मौतें हुई हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 89 हो गई है. मुंबई में भारी बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला.

Advertisement

वसई में लैंडस्लाइड
मुंबई के पास वसई के वाग्रोल पाड़ा में लैंड स्लाइड की घटना सामने आई. यहां दो लोगों को निकाला गया है. अंदर 3 अन्य लोग भी फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम निकालने में जुटी है. घटना में केवल एक घर प्रभावित हुआ. मुंबई में पिछले छह घंटे में 40-70 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मध्य मुंबई और शहर की तरफ अधिक बारिश दर्ज की गई है.

ठाणे में भारी बारिश का अनुमान
ठाणे में भारी बारिश का अनुमान है. कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने कहा कि एहतियात के तौर पर ठाणे जिले के सभी स्कूलों में 12वीं तक की छुट्टी 14 और 15 जुलाई तक घोषित की गई है.

कटराज घाट की सुरंग में लैंडस्लाइड
पुराने कटराज घाट की पुरानी सुरंग में लैंडस्लाइड हुई है. यहां 3 दिन के भीतर पहाड़ी की ओर से बड़े-बड़े पत्थर गिरने की ऐसी दूसरी घटना सामने आई है. पुणे की ओर जा रही एक पुरानी सुरंग के पास कटाराज घाट पर लैंडस्लाइड हुआ है. भूस्खलन एक बस के सामने हुआ. अब जेसीबी से पत्थरों को हटाया गया.

पुणे में रेड और ऑरेंज अलर्ट
बारिश की वजह से पुणे में 14 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबकि पुणे शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिला कलेक्टर ने सभी पहाड़ी क्षेत्रों और पर्यटन स्थलों, ट्रेकिंग स्पॉट के लिए धारा 144 लागू कर दी है. प्रशासन ने 14 से 17 जुलाई तक इन स्थानों पर 1 किमी के दायरे में प्रवेश पर रोक लगा दी है. आदेश का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों और कॉलेजों को 14 से 16 जुलाई तक बारिश को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा गया है. पुणे में अगले 48 घंटे के लिए IMD ने चेतावनी जारी की है. पुणे के पास घाट क्षेत्र में और कोंकण क्षेत्र में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

सीएम एकनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश
मानसून की बारिश पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने जिला अधिकारियों को आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न हो और प्रभावित लोगों तक समय पर सहायता पहुंचे.

ओडिशा: अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना
ओडिशा के कई जिलों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कालाहंड़ी जिला में सर्वाधिक बारिश 171.4 मिलीमीटर दर्ज की गई है. अत्याधिक भारी बारिश को कारण कारण बाढ़ के साथ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 15 जुलाई तक मछुआरों के समुद्र में जाने पर मनाही है. राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. बंगाल के तटीय इलाकों में 45 किलोमीटर से ज्यादा गति से तेज हवाएं चलने की संभावना के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का क्षेत्र बन रहा है जिससे तेज हवाएं चलने के अनुमान जारी किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement