तेलंगाना के हैदराबाद में एक 26 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पैसे के लेन-देन के विवाद में एक महिला की उंगली काट ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना 17 मई को हुई और पीड़िता की बेटी की शिकायत के आधार पर उसके और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद शख्स को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी एक निजी फर्म में काम करता है. मधुरा नगर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दंपत्ति 45 साल की महिला और उसकी बेटी के घर में किराएदार थे, लेकिन अप्रैल में उन्होंने घर खाली कर दिया था. पुलिस ने बताया कि मकान मालिकों को दंपत्ति को चिटफंड कारोबार के तहत 30,000 रुपये देने थे.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने दंपत्ति से कहा कि वे 5,000 रुपये काटकर बाकी रकम उन्हें दे देंगे, क्योंकि उनके एक परिचित व्यक्ति ने, जो पहले उनके घर में रह चुका था, किराया नहीं दिया है. इसके बाद दंपत्ति झगड़ा करने के लिए महिला के घर गए.
पुलिस ने बताया कि उनके बीच हाथापाई हुई और इस दौरान आरोपी ने महिला की उंगली काट ली और उसका एक हिस्सा नीचे गिर गया. महिला को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उंगली का जो हिस्सा काटा गया था, उसे जोड़ा नहीं जा सकता. पुलिस ने बताया कि इसके बाद महिला की बेटी ने दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.