scorecardresearch
 

आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरने भारत का खास प्लान, कांग्रेस समेत विपक्ष भी साथ

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें सेना ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों पर कड़ा प्रहार किया. अब सरकार ने पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवाद का विरोध करने के लिए व्यापक कूटनीतिक अभियान शुरू किया है.

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को घेरने के लिए सरकार भेजेगी बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को घेरने के लिए सरकार भेजेगी बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया है. अब भारत सरकार ने पाक को वैश्विक मंच पर बेनकाब करने के लिए बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू किया है. 

इसके तहत केंद्र की मोदी सरकार अगले सप्ताह विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों को दुनिया के कई देशों में भेजेगी. जहां वो भारत का पाक के प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ स्थिति को मजबूती से पेश करेंगे.

कौन-कौन होंगे प्रतिनिधिमंडल में शामिल?

इस प्रतिनिधिमंडल में सरकार के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं का शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. कई दलों का गठन किया जाएगा. हर दल में चार से पांच नेता शामिल होंगे. हर एक दल चार से पांच देशों का दौरा करेंगे. 

इन प्रतिनिधिमंडलों का दौरा 10 दिनों का होगा. ये प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे. जैसे दक्षिण एशिया, यूरोप, खाड़ी देश. 

यात्रा शुरू होने के पहले भारतीय विदेश मंत्रालय इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेगा.

यह भी पढ़ें: हाथों में तिरंगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे... पहलगाम में 'तिरंगा यात्रा' में जुटी हजारों की भीड़, देश भर में चल रहा कैंपेन

Advertisement

प्रमुख चेहरे और संभावित नेतृत्व

  • दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का नेतृत्व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद कर सकते हैं.
  • अमेरिका दौरे के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस नेता शशि थरूर कर सकते हैं.
  • यूरोप या मिडिल ईस्ट के दौरे में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी शामिल हो सकते हैं.
  • मिडिल ईस्ट और अफ्रीका का प्रतिनिधित्व NCP-SP की नेता सुप्रिया सुले करेंगी.
  • मिडिल ईस्ट और अफ्रीका दौरे में बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर शामिल होंगे.
  • साउथ-ईस्ट एशिया दौरे का बीजेपी नेता अपराजिता सारंगी हिस्सा होंगे.
  • सऊदी अरब, अल्जीरिया, कुवैत, बहरीन का शिवसेना UBT की नेता प्रियंता चतुर्वेदी दौरा करेंगी.
  • असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम), जॉन ब्रिटास (माकपा), संजय झा (जेडीयू), कनिमोझी (डीएमके), विक्रमजीत सॉवनी (आप) जैसे अन्य दलों के सांसद भी होंगे शामिल.

कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है. ऑपरेशन सिंदूर का भी कांग्रेस ने समर्थन किया है. कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति नहीं करती, इसलिए पार्टी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनना के लिए तैयार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement