scorecardresearch
 

मोदी सरकार 3.0 का एक साल पूरा होने पर होगा भव्य प्रोग्राम, ऑपरेशन सिंदूर समेत जनता को बताई जाएंगी उपलब्धियां

सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को केंद्रीय मंत्री पैदल यात्रा के माध्यम से जनता को बताएंगे. एक हफ्ते में दो दिन और एक दिन में 20 से 25 किमी पैदल यात्रा निकाली जाएगी.

Advertisement
X
 मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल 9 जून को पूरा होने जा रहा है
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल 9 जून को पूरा होने जा रहा है

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को एक साल पूरा होने जा रहा है. इस अवसर पर 9 जून को सरकार और संगठन (भारतीय जनता पार्टी) मिलकर एक विशेष आयोजन करने जा रहे हैं. इसका जश्न पूरे देश में मनाया जाएगा. इसके साथ ही मोदी सरकार के 11 साल का भी जश्न मनेगा.

मोदी सरकार 3.0 के एक साल और कुल 11 साल पूरे होने पर जश्न की तैयारियों के लिए संगठन में महासचिवों और वरिष्ठों मंत्रियों की एक समिति भी बनेगी.

सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों को केंद्रीय मंत्री पैदल यात्रा के माध्यम से जनता को बताएंगे. एक हफ्ते में दो दिन और एक दिन में 20 से 25 किमी पैदल यात्रा निकाली जाएगी.

इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और जातिगत जनगणना कराने के मोदी सरकार के फैसले को भी जनता को बताया जाएगा. इसी तरह सांसद भी अपने संसदीय क्षेत्र में यात्राएं करेंगे. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की भी रैली आयोजित कराई जा सकती है. इन रैलियों में एनडीए के बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन को 293 सीटें मिली थीं. वहीं INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिलीं. इन नतीजों में बीजेपी लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी बनी. हालांकि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, लेकिन विपक्ष के पूरे इंडिया ब्लॉक की 20 पार्टियों ने मिलकर 234 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने अकेले 240 सीटें जीती थीं. बीजेपी मुख्यालय में जीत के जश्न में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे सामने एक विकसित भारत का संकल्प है. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement