scorecardresearch
 

तेज गति से ट्रेनों का परिचालन, स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं...समस्तीपुर रेल मंडल को मिलेंगी कई रेल परियोजनाओं की सौगात

भारत मेंं साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने समस्तीपुर रेलमंडल को कई रेल परियोजनाओं की सौगात दी है, जिसके लिए सरकार की तरफ से 1970 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इससे रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी और स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध होने के साथ तेज गति से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा.

Advertisement
X
Indian Raillway News
Indian Raillway News

Indian Railways, Samastipur Rail Mandal: देश में 2024 के लोकसभा चुनाव होने से पहले मोदी सरकार ने इस बार के बजट में समस्तीपुर रेलमंडल को कई रेल परियोजनाओं की सौगात दी है. इन परियोजनाओं पर काम करने के लिए 1970 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इससे रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेगी और स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध होने के साथ तेज गति से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा. इसके अलावा कई नई रेलखंड का निर्माण कार्य होने से सुदूर देहाती क्षेत्र के लोग रेल मार्ग से जुड़ पाएंगे. 


Indian Railway News


समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बजट में मिली राशि से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्ल्ड क्लास स्टेशनों का निर्माण होगा, दोहरीकरण कार्य मे तेजी आएगी, रेलवे ट्रैक का आधुनिकीकरण होगा, नई रेल लाइन का निर्माण और बड़े पुलों का निमार्ण कार्य समेत यात्री सुविधाओं से जुड़े कई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा. 

नई रेल लाइन परियोजना में आएगी तेजी
रेलमंडल क्षेत्र में कई नई रेल परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. इस नई रेल लाइन के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए 312 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसमे 79 किलोमीटर लंबी सकरी हसनपुर रेलखंड के 56 करोड़, कोसी ब्रिज निर्माण के लिए 18 करोड़, 44 किलोमीटर लंबी खगड़िया कुशेश्वरस्थान रेल लाइन के लिए 6 करोड़ रुपए, 70.14 किलोमीटर लंबी दरभंगा से कुशेश्वरस्थान रेलखंड निर्माण के लिए 50 करोड़, मोतिहारी से सीतामढ़ी 76.7 किलोमीटर लंबी रेलखंड के लिए 50 करोड़ और 92 किलोमीटर लंबे अररिया सुपौल नई रेल लाइन के निर्माण के लिए 122 करोड़ दिए गए हैं.
Indian Railway News

Advertisement

वहीं आमान परिवर्तन के मद में जयनगर से दरभंगा नरकटियागंज रेलखंड के लिए 20 करोड़, सकरी लौकहा बाजार निर्मली और सहरसा से फारबिसगंज के लिए 120 करोड़ रुपए और जयनगर बैजलपुरा और बैजलपुरा से बर्दीवास एक्सटेंशन के लिए 60 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

दोहरीकरण होने से तेज गति से चलेंगी ट्रेनें
समस्तीपुर रेलमंडल के कई रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इन रेलखंडों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के साथ कम समय पर अपने गंतव्य स्टेशनों पर रेल यात्री पहुंच सकेंगे.
 
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 38 किलोमीटर लंबी समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है उसमें तेजी लाने के लिए 50 करोड़ रुपए का आवंटन मिला है. इसके अलावा 109.7 किलोमीटर लंबी सगौली बाल्मीकिनगर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के लिए 145 करोड़, 100.6 किलोमीटर लंबी मुजफ्फरपुर सगौली रेलखंड के दोहरीकरण के लिए 5.23 करोड़ रुपए मिले है.

वहीं दरभंगा में ट्रेन के इंजन को बदलने की झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए ललितग्राम में बायपास का निर्माण कराया जाएगा उसके लिए 15 करोड़ रुपए मिले है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन विकसित योजना के लिए 279.58 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement