
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई मंत्रिपरिषद में छह पूर्व मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय कृषि मंत्रालय आवंटित किया गया है, जबकि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा और शहरी मामलों के मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री बने रहेंगे.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री नियुक्त किया गया है. जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात का पोर्टफोलियो आवंटित किया गया है.
अमित शाह गृह मंत्री, निर्मला सीतारमण को फिर वित्त मंत्रालय
इस बीच, अमित शाह गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री बने रहेंगे. नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय बरकरार रखा. निर्मला सीतारमण को एक बार फिर वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.
जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आवंटित किया गया है. एस जयशंकर विदेश मंत्रालय में वापस आ गए हैं, जबकि पीयूष गोयल को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय मिला है. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बने रहेंगे और उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी सौंपा गया है.
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय प्रहलाद जोशी को आवंटित किया गया है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास मंत्रालय मिला है.
हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी भी अपने पुराने मंत्रालय का ही जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. उनके पास पहले भी पेट्रोलियम मंत्रालय था. इसके अलावा पहले वह मोदी सरकार में उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं और शहरी विकास मंत्रालय का पद भी संभाल चुके हैं.
जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा सीआर पाटिल को सीआर पाटिल को जल शक्ति विभाग दिया गया है. वहीं धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जेडीएस के कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्री बनाया गया है.
