scorecardresearch
 

कमल हासन ने MNM में किया फेरबदल, महासचिव का अतिरिक्त पद अपने पास रखा

तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त और फिर पार्टी में हुए उथल-पुथल के झटके के बाद मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन ने नई नियुक्तियों की घोषणा कर दी है. आने वाले दिनों में भी नई नियुक्तियां होंगी.

Advertisement
X
मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन (File-PTI)
मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करुप्पैया और पोनराज राजनीतिक सलाहकार
  • एजी मौर्य, और थंगावेलु पार्टी के उपाध्यक्ष बने
  • MNM में आगे और भी नियुक्तियां की जाएंगी

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हसन ने पार्टी नेतृत्व में फेरबदल किया है. कमल हासन अब खुद ही एमएनएम के महासचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे तो पाला करुप्पैया और पोनराज को अब राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है. एजी मौर्य और थंगावेलु को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

6 अप्रैल को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त और फिर पार्टी में हुए उथल-पुथल के झटके के बाद मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन ने आज शनिवार को नई नियुक्तियों की घोषणा कर दी और खुद को पार्टी महासचिव भी घोषित किया.

चुनाव के बाद तत्कालीन उपाध्यक्ष आर महेंद्रन सहित कई इस्तीफे के बाद यह बदलाव किया गया है, जहां पार्टी अपने सहयोगियों के साथ चुनाव में एक भी सीट जीत नहीं सकी थी.

संगठन में इस्तीफे के बाद नई नियुक्तियां

पार्टी में नई नियुक्तियों के बाद दो प्रमुख राजनीतिक सलाहकार और इतने ही उपाध्यक्ष, तीन राज्य सचिव, एक अतिरिक्त सेंट्रल गवर्निंग बॉडी मेंबर, नरपानी अयक्कम (वेलफेयर) विंग के समन्वयक को आज नियुक्त किया गया. 

एमएनएम की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कमल हासन ने आज शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक ऑनलाइन बैठक के दौरान कई पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की. आने वाले दिनों में और भी नियुक्तियां की जाएंगी.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- तमिलनाडु: ‘गेट वेल सून’ संदेश भेजने वाली वनाथी श्रीनिवासन से हार गए कमल हासन, चुनाव में जमकर कसे थे तंज 

यह नियुक्तियां 6 अप्रैल के चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पलायन के मद्देनजर हुई हैं. हासन के करीबी और विश्वासपात्र आर महेंद्रन ने पार्टी में लोकतंत्र की कमी का आरोप लगाते हुए संगठन से इस्तीफा दे दिया. 

चुनाव लड़ने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी थी. कमल हासन ने पहले ही घोषणा की थी कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement