scorecardresearch
 

भारत-नेपाल के शीर्ष अधिकारियों की बैठक, सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर हुई अहम बातचीत

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में अपर सचिव (उत्तर) मुनु माहावर ने किया, जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल सरकार के विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) गहेन्द्र राजभंडारी ने किया. प्रतिनिधिमंडलों में दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रालयों के अधिकारी, भारतीय सेना और नेपाली सेना के निदेशालयों के अधिकारी भी शामिल थे.

Advertisement
X
भारत-नेपाल के बीच सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर हुई बातचीत (फोटो: X/@MEAIndia)
भारत-नेपाल के बीच सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर हुई बातचीत (फोटो: X/@MEAIndia)

भारत और नेपाल के शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा और रक्षा सहयोग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर 'सार्थक बातचीत' की, जिसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास, आपदा राहत अभियान और सैन्य आदान-प्रदान जैसे विषय शामिल रहे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 

विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि भारत-नेपाल द्विपक्षीय सुरक्षा विषयक परामर्श समूह (INBCGSI) की 16वीं बैठक 23-24 जून को महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की गई. 

दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत
 
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में अपर सचिव (उत्तर) मुनु माहावर ने किया, जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल सरकार के विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) गहेन्द्र राजभंडारी ने किया. प्रतिनिधिमंडलों में दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रालयों के अधिकारी, भारतीय सेना और नेपाली सेना के निदेशालयों के अधिकारी भी शामिल थे.

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, 'दोनों पक्षों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई, जिनमें उपकरण आपूर्ति, प्रशिक्षण, संयुक्त सैन्य अभ्यास, आपदा राहत अभियान और सैन्य आदान-प्रदान शामिल हैं.'

2003 में हुई थी INBCGSI की स्थापना

Advertisement

इसके अलावा, दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने पब्लिक और प्राइवेट डिफेंस सेक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज का भी दौरा किया ताकि आपसी सहयोग की संभावनाओं का आकलन किया जा सके. भारत-नेपाल द्विपक्षीय सुरक्षा विषयक परामर्श समूह (INBCGSI) वर्ष 2003 में स्थापित किया गया था. यह भारत और नेपाल के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग का प्रमुख मंच है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement