दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने का कहना है कि कि इस साल 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान राजधानी में मीट की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा, "मीट की दुकानें कांवड़ यात्रा के दौरान खुली नहीं रहेंगी. यह हमारा फैसला है. इनमें से ज्यादातर दुकानें वैसे भी अवैध हैं और नियमों के अनुसार नहीं चल रही हैं."
हालांकि मंत्री कपिल मिश्रा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या यह पाबंदी सिर्फ कांवड़ यात्रा के मार्ग पर लागू होगी या पूरे शहर में. उन्होंने यह भी कहा, "कांवड़ यात्रा के दौरान इन्हें विशेष रूप से बंद रखा जाएगा. सभी को कानून का पालन करना होगा. ये सभी अवैध दुकानें हैं और हम कांवड़ यात्रा के दौरान इन्हें संचालित करने की अनुमति नहीं दे सकते."
इससे पहले दिल्ली बीजेपी विधायक तर्विंदर सिंह मारवाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजधानी में कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्थित मीट और शराब की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कराने की मांग की थी.
अपने पत्र में मारवाह ने कहा, "हम अपील करते हैं कि कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गों पर मीट और शराब की दुकानें अस्थायी रूप से बंद कराई जाएं ताकि यात्रा की पवित्रता बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो." उन्होंने यह भी तर्क दिया कि ऐसा फैसला लेने से यात्रा की मर्यादा बनी रहेगी और सुरक्षा के लिहाज से भी यह उचित रहेगा.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट आदेश नहीं आया है कि यह पाबंदी सिर्फ यात्रा मार्गों पर लागू होगी या पूरे शहर में, लेकिन प्रशासन जल्द ही इस पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर सकता है. बताया जा रहा है कि सभी संबंधित विभागों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क कर दिया गया है.