scorecardresearch
 

MCD वार्ड-स्टैंडिंग कमेटी चुनाव: करोल बाग-सिटी SP जोन में AAP के सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीते

19 महीने की देरी से हुआ यह चुनाव कई नजरिए से अहम है. यह चुनाव तय करेगा कि एमसीडी की सबसे ताकतवर बॉडी स्टैंडिंग कमेटी पर किसका कब्जा होगा. स्टैंडिंग कमेटी में 18 सदस्य होते हैं. 12 जोन से 1-1 सदस्य चुना जाता है, जबकि 6 सदस्यों का चुनाव सदन में होता है.

Advertisement
X
दिल्ली MCD वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी चुनाव (फाइल फोटो)
दिल्ली MCD वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी चुनाव (फाइल फोटो)

दिल्ली नगर निगम (MCD) के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव बुधवार को हुआ. सिविक सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए इस चुनाव के दौरान करोल बाग और सिटी एसपी जोन में बहुत होने की वजह से आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. चुनाव के दौरान AAP और बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में से 7 जोन में बीजेपी, तो पांच जोन में आम आदमी पार्टी को बहुमत है.

करोल बाग जोन के चेयरमैन पद पर आम आदमी पार्टी के राकेश जोशी, डिप्टी चेयरमैन पद पर पार्टी की ज्योति गौतम और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर पार्टी के ही अंकुश नारंग ने जीत दर्ज की. वहीं, सिटी एसपी जोन में चेयरमैन पद पर आम आदमी पार्टी के मोहम्मद सादिक जबकि डिप्टी चेयरमैन के पद पर किरण बाला जीती हैं.

करोल बाग 

  • चेयरमैन- राकेश जोशी (AAP) 
  • डिप्टी चेयरमैन- ज्योति गौतम (AAP) 
  • सदस्य स्थायी समिति- अंकुश नारंग (AAP) 

सिटी एसपी जोन 

  • चेयरमैन -मो. सादिक (AAP) 
  • उपाध्यक्ष - किरण बाला (AAP) 
  • वार्ड समिति से स्थायी समिति के एक सदस्य- पूर्दीप सिंह साहनी (AAP) 

यह भी पढ़ें: MCD कमेटी चुनाव से ठीक पहले गृहमंत्रालय ने बढ़ाई दिल्ली के LG की पावर, देखें

क्यों अहम है यह चुनाव?

दिल्ली नगर निगम (MCD) के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, 19 महीने की देरी से हुआ है. यह चुनाव तय करेगा कि एमसीडी की सबसे ताकतवर बॉडी स्टैंडिंग कमेटी पर किसका कब्जा होगा. स्टैंडिंग कमेटी में 18 सदस्य होते हैं. 12 जोन से 1-1 सदस्य चुना जाता है, जबकि 6 सदस्यों का चुनाव सदन में होता है. स्टैंडिंग कमेटी को मेयर से भी ज्यादा ताकतवर माना जाता है, क्योंकि एमसीडी से जुड़े सारे फैसले यहीं से होते हैं. इसलिए हर पार्टी स्टैंडिंग कमेटी पर कब्जा करना चाहती है. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन का पद जिसके पास होगा, उसका एमसीडी पर कंट्रोल बढ़ जाएगा.

Advertisement

तीन पार्टियों के 60 पार्षद रेस में

आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के 60 पार्षद 12 एमसीडी जोन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति सदस्य के पद की दौड़ में हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement