scorecardresearch
 

सिक्किम के दीपू दारा में लैंडस्लाइड, NHPC का पावर प्रोजेक्ट चपेट में आया, देखें VIDEO

सिक्किम के सिंगताम जिले में हुए लैंडस्लाइड के बाद एनएचपीसी के पावर स्टेशन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. घटना के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए तीस्ता- वी पावर स्टेशन की सभी इकाइयों को बंद किया गया है.

Advertisement
X
बालूतारा में लैंडस्लाइड
बालूतारा में लैंडस्लाइड

सिक्किम के सिंगताम जिले में लैंडस्लाइड की खबर है. यह लैंडस्लाइड दीपू दारा स्थित बलुआतार क्षेत्र में हुआ है. लैंडस्लाइड उस समय जगह हुआ है, जहां NHPC के स्टेज-5 का पावर प्रोजेक्ट है. 

इस लैंडस्लाइड से 510 मेगावॉट के एनएचपीसी के पावर स्टेशनको भारी नुकसान पहुंचा है. इसके मद्देनजर स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.

इस प्राकृतिक आपदा के बाद तीस्ता बेसिन में स्थिति पावर स्टेशन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. घटना के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए तीस्ता- वी पावर स्टेशन की सभी इकाइयों को बंद किया गया है. स्थिति सामान्य होने तक और पूर्ण आकलन होने तक ऑपरेशन रोक दिया गया है. 

लैंडस्लाइड से इन्फ्रास्ट्रक्चर को पहुंचे नुकसान को लेकर एनएचपीसी के अधिकारी करीब से नजर रखे हुए हैं.  बता दें कि तीस्ता पावर स्टेशन की पूर्वोत्तर के ऊर्जा सप्लाई में महत्वपूर्ण भूमिका है. इस पावर स्टेशन को अस्थाई तौर पर बंद करने से क्षेत्र में बिजली का वितरण प्रभावित हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement