मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में बुधवार की सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. कांगपोकपी जिले की पहाड़ियों से सशस्त्र लोगों ने सिनाम कोम गांव को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पहाड़ियों की तलहटी में तैनात 'विलेज वॉलंटियर्स' ने जवाबी कार्रवाई भी की.
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. हालांकि, अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मंगलवार रात को भी इंफाल ईस्ट के थमनापोकी और पास के यूयोक चिंग में सशस्त्र लोगों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.
यह भी पढ़ें: 'मणिपुर पुलिस में नवनियुक्त मैतेई और कुकी कर्मियों को एक साथ किया जाएगा तैनात...' बोले CM बीरेन सिंह
पिछले साल मई से मणिपुर में हो रही हिंसा
पिछले साल मई महीने से मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. इस बीच आज इंफाल में सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री ने बीजेपी को मणिपुर को बचाने और राज्य में संघर्ष को हल करने के लिए सक्षम बताया.
सिर्फ बीजेपी ही मणिपुर को बचा सकती है - सीएम
सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, "आज मणिपुर में जो कुछ हो रहा है उसके कई कारण हैं. जो लोग राज्य को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे पूछ रहे हैं कि सरकार क्या कर रही है... वे सत्ता के भूखे हैं." मुख्यमंत्री ने कहा, "किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं है. बीजेपी का रुख स्पष्ट है. हम मिलजुल कर रहने के विचार में विश्वास करते हैं."
यह भी पढ़ें: मणिपुर में बड़े ब्लास्ट की साजिश नाकाम, असम राइफल्स और पुलिस ने बरामद किया 3KG से ज्यादा विस्फोटक
सीएम सिंह ने कहा, "सिर्फ बीजेपी ही मणिपुर को बचा सकती है... बीजेपी नेताओं में राष्ट्रीयता और सामाजिक न्याय की गहरी समझ है. वे राष्ट्र के हित में यथार्थवादी राजनीति करते हैं... अगर मुझे बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिया जाता है, तो भी मैं पार्टी के साथ रहूंगा."