scorecardresearch
 

मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, 21 लाख रुपये नकद, हथियार जब्त

मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्वी जिले में दो अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आग्नेयास्त्र और 21 लाख रुपये नकद जब्त किए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्वी जिले में दो अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आग्नेयास्त्र और 21 लाख रुपये नकद जब्त किए. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस पकड़े गए उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन सुलगा रहा है मणिपुर? जानिए किन उग्रवादी संगठनों के कारण 19 महीने से जारी है हिंसा

पहली गिरफ्तारी वांगखेई से हुई

अधिकारी के मुताबिक जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल एक यूएनएलएफ उग्रवादी को रविवार को इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से एक बेरेटा पिस्तौल और 15 जिंदा राउंड जब्त किए गए. अधिकारी ने कहा कि उसके ठिकाने पर की गई छापेमारी में पुलिस ने एक एसएमजी कार्बाइन गन, एक 9 एमएम पिस्तौल, चार मैगजीन, एक हथगोला, 66 स्नाइपर जिंदा राउंड और 69000 रुपये नकद जब्त किए.

यह भी पढ़ें: मणिपुर के 2 जिलों से 9 उग्रवादी गिरफ्तार, वसूली और हथियारों की तस्करी में थे शामिल

दूसरी गिरफ्तारी लेइकाई से हुई

अधिकारी ने कहा कि रविवार को इंफाल पूर्वी जिले के खुंद्रकपम अवांग लेइकाई इलाके से एक और यूएनएलएफ (पंबेई) कैडर को गिरफ्तार किया गया. वह इंफाल क्षेत्र और उसके आसपास जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल था. उसके पास से 2150000 रुपये नकद जब्त भी किए गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement