बेंगलुरू में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा बेंगलुरु के जक्कुर एयरोड्रम के सामने येलहंका के पास हुआ है. सॉफ्टवेयर कंपनी में शाम के वक्त आग लगी है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.
हादसे का वीडियो सामने आया है. इसमें आग से उठता धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. वही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में लोगों को बाहर निकाला. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
कंपनी में लगी आग का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, कंपनी का ऑफिस बिल्डिंग के ऊपरी माले पर स्थित था. इसके चलते दमकलकर्मियों ने क्रेन लगाकर आग बुझाने की कोशिश की. आग इतनी भयंकर थी कि ऑफिस में धुआं भर गया. आसपास लोग एकत्र हो गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
इससे पहले बेंगलुरु के कलकेरे होरामवु के पास बंजारा लेआउट में पिछले साल भीषण आग लग गई थी. ये आग प्लाईवुड गोदाम में लगी थी. गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित था. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया था. हालांकि उस हादसे में भी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.
ये भी देखें