इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के पहले दिन के सत्र 'म्यूजिक न्यू नोट्स' में म्यूजिक कंपोजर महेश राघवन ने हिस्सा लिया. मेहश राघवन आईपैड का इस्तेमाल कर म्यूजिक कंपोज करते हैं. मेहश राघवन आईपैड को एक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की तरह इस्तेमाल करते हैं. म्यूजिक कंपोजर महेश राघवन ने अपने आईपैड पर तमाम इंग्लिश गानों के साथ क्लासिकल म्यूजिक को मिलाकर बहुत लोगों के दिलों को जीता है.
इंडिया टुडे के कार्यक्रम में बोलते हुए महेश राघवन ने बताया कि वो कर्नाटक संगीत को वेस्टर्न म्यूजिक के साथ मिलाकर नया संगीत कंपोज करते हैं. राघवन ने फ्यूजन संगीत बनाने के लिए एक सहज मिश्रण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हर शैली में अपने नियम हैं. कर्नाटक संगीत में राग और ताल हैं. वहीं, पश्चिमी संगीत के भी अपने नियम हैं. उन नियमों का सम्मान करके आप दोनों ही शैलियों की अखंडता को खोए बिना बेस्ट म्यूजिक बना सकते हैं.
10 साल से आईपैड पर बना रहे संगीत
महेश राघवन करीब 10 सालों से आईपैड पर संगीत कंपोज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आईपैड पर आपको म्यूजिक बनाने, रिकॉर्ड करने के लिए तरह-तरह की ऐप्स मिलती हैं. ये ऐप्स अपने साथ तरह-तरह की संभावनाएं भी लेकर आती हैं. उन्होंने कहा कि वो आईपैड Geoshred नाम की एप्लीकेशन के जरिए तरह-तरह के म्यूजिक कंपोज करते हैं.
क्या है Geoshred ऐप
Geoshred ऐप को एक अमेरिकी कंपनी विस्डम म्यूजिक द्वारा बनाया गया है. उन्होंने इस ऐप को इस्तेमाल कर स्टेज पर संगीत बजाकर भी दिखाया. उन्होंने कहा कि वो ऐसी ऐप्लीकेशन पर भारतीय संगीत बजाने की टेक्नीक पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ऐप की मदद से पुराने संगीत को नए के साथ आसानी से मिक्स करने में मदद मिलती है. वहीं, कर्नाटक के संगीत का वेस्टर्न म्यूजिक के साथ फ्यूजन म्यूजिक को फ्रेश बनाता है.
कैसे मिली प्रेरणा?
उन्होंने बताया कि जब वो म्यूजिक टेक्नोलॉजी में मास्टर्स कर रहे थे तब उन्हें GeoSynth (Geoshred का शुरुआती वर्जन) ऐप के बारे में पता चला. इस ऐप के इस्तेमाल के दौरान उन्होंने पाया कि वो आसानी से एक नोट से दूसरे नोट के बीच स्लाइड कर सकते हैं. इस दौरान उन्हें कर्नाटक संगीत को वेस्टर्न म्यूजिक के साथ मिक्स करने का आइडिया आया. दरअसल, महेश राघवन एक प्यानिस्ट भी हैं. प्यानो पर उनके पास एक नोट से दूसरे नोट पर स्लाइड करने का ऑप्शन नहीं होता था. जब उन्हें इस ऐप पर स्लाइडिंग का ऑप्शन मिला तो उन्होंने कर्नाटक म्यूजिक को वेस्टर्न म्यूजिक के साथ मिलाकर संगीत तैयार करना शुरू किया.
बता दें, अब ही हाल ही में महेश राघवन ने अपनी इस कला का प्रदर्शन Apple कंपनी के सीईओ टिम कुक के सामने भी किया था. दरअसल, जब टिम कुक मुंबई में Apple स्टोर की ऑफिशियल ओपनिंग के लिए मुंबई आए थे, तब राघन और उनकी पत्नी ने टिम कुक के सामने परफॉर्म किया था.